अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्कर को किया गिरफ्तार
Punjab News (आज समाज), चंडीगढ़ : पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि नशा व नशा तस्करों के खिलाफ पंजाब पुलिस द्वारा चलाई जा रही मुहिम के दौरान पुलिस को उस समय बड़ी सफलता मिली जब एक संयुक्त आॅपरेशन में अंतरराष्टÑीय नशा तस्कर सिमरनजोत सिंह संधू जो जर्मनी में 487 किलो कोकीन तस्करी मामले का सरगना है, को गिरफ्तार किया गया।
उन्होंने बताया कि यह सफलता मोगा पुलिस की तरफ से 16 जून, 2024 को 1 किलो हेरोइन समेत गिरफ़्तार किये गए स्थानीय नशा तस्कर बेअंत सिंह और सुखदीप सिंह की गिरफ़्तारी उपरांत बारीकी के साथ की गई जांच के बाद सामने आई है। इन मुलजिमों के बयानों के आधार पर पुलिस ने मनदीप सिंह जो कि मौजूदा समय अमरीका में रहता है और सिमरनजोत सिंह, जो मनदीप सिंह के निदेर्शों पर पंजाब में हेरोइन के खरीददारों की खोज कर रहा था, को नामजद किया था। डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि मुलजिम सिमरनजोत संधू अंतरराष्ट्रीय ड्रग कारटेल का मुख्य सरगना है और जर्मनी में नशों के मामलों में वांछित है। उन्होंने कहा कि प्राथमिक जांच से पता लगा है कि गिरफ्तार किए गए मुलजिमों ने अपने अंतरराष्ट्रीय संबंधों के जरिये भारत और अन्य यूरोपीय देशों में नशों की तस्करी में बड़ी भूमिका निभाई है।