Punjab Police आम लोगों में भरोसा पैदा करे : सीएम

0
517
Punjab Police

भ्रष्टाचार को जड़ से समाप्त करने, नशों की सप्लाई चेन तोड़ने पर हो काम
आज समाज डिजिटल, चंडीगढ़ :

Punjab Police मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने पुलिस फोर्स को राज्यभर में पुलिस के कामकाज में और ज्यादा कुशलता और पारदर्शिता यकीनी बनाने के लिए कहा जिससे अमन-कानून की व्यवस्था में आम लोगों का भरोसा पैदा किया जा सके। राज्य को पेश चुनौतियों का जिक्र करते हुए चन्नी ने निचले स्तर से लेकर सर्वाेच्च अफसरों तक समूचे पुलिस फोर्स को भ्रष्टाचार पर नकेल कसने, नशों की सप्लाई लाइन तोड़ने, अवैध शराब का कारोबार खत्म करने और रेत माफिया के साथ कड़े हाथों से निपटने के लिए एकजुट होकर काम करने के लिए कहा।

Punjab Police नशा तस्करों के खिलाफ उचित प्रणाली विकसित करे

मुख्यमंत्री ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि हमारे नौजवानों को नशों की बीमारी का शिकार बनाने वाले नशा तस्करों की पहचान करने के लिए पुलिस को उचित प्रणाली विकसित करनी चाहिए। पुलिस आधिकारियों के साथ पहली मीटिंग करते हुए चन्नी ने अफसरों को अपनी ड्यूटी समर्पित भावना, इमानदारी और पेशेवर वचनबद्धता के साथ निभाने के लिए कहा जिससे लोगों को गर्व महसूस हो और इस संबंध में निचले स्तर तक संदेश जाना चाहिए।

Punjab Police में योग्यता के आधार पर की नई तैनातियां

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि अफसरों की नई तैनातियां पूरी तरह से योग्यता और ट्रैक रिकॉर्ड के आधार पर की गई हैं जिस कारण उनको अपनी ड्यूटी पूरी निष्ठा और इमानदारी के साथ निभानी चाहिए और बिना भेदभाव के सेवाएं प्रदान करनी चाहिएं। जिससे आम लोगों का भरोसा पुलिस के प्रति बढ़ सके। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी व्यक्ति को नजायज हिरासत में न रखा जाए और किसी को भी झूठे मामलों में उलझाकर परेशान न किया जाए।

Punjab Police छोटे दुकानदारों को न करे परेशान

मुख्यमंत्री ने दिवाली के त्योहार के अवसर पर दुकानदारों और रेहड़ी /फड़ी लगाकर सामान बेचने वालों को लाइसेंस के नाम पर पैसे मांगकर पुलिस द्वारा अनावश्यक तंग न किया जाए। उन्होंने इस संबंधी जिला पुलिस मुखियों को डीएसपी और एसएचओ को विस्तृत हिदायतें जारी करने के लिए भी कहा जिससे इन लोगों को दिवाली के त्योहार के अवसर पर सामान और पटाखे बेचने में कोई दिक्कत न आए।

Punjab Police की रिश्वत लेने की मिल रहीं शिकायतें

चन्नी ने कहा कि उनको पुलिस द्वारा वाहनों के कागज चेक करने के नाम पर पुलिस द्वारा ली जाती रिश्वत संबंधी लगातार शिकायतें मिल रही हैं, जिस पर रोक लगाने के लिए ट्रैफिक पुलिसिंग और प्रबंधन में क्रांतिकारी सुधार अस्तित्व में लाए जाएं।

Punjab Police किसी भी चुनौती के लिए तैयार : रंधावा

इससे पहले, उप मुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा, जिनके पास गृह विभाग है, ने कहा कि हमारी पुलिस फोर्स किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए पूरी तरह समर्थ और निपुण है। उन्होंने कहा कि यदि हमारी पुलिस फोर्स राज्य में दशकों से चल रहे आतंकवाद को बहादुरी के साथ काबू कर सकती है, तो मुझे यकीन है कि वह गैंगस्टरों और रेत माफियों के अलावा नशों का खात्मा करके एक मिसाल कायम करेगी।

मीटिंग में ये रहे मौजूद

मीटिंग में मुख्य सचिव अनिरुद्ध तिवारी, अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह अनुराग वर्मा, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव हुस्न लाल, मुख्यमंत्री के विशेष प्रमुख सचिव राहुल तिवारी और उप मुख्यमंत्री के विशेष प्रमुख सचिव वरुण रूजम के अलावा एडीजीपी, आईजी, डीआईजी स्तर के सभी सीनियर अफसर, कमिश्नर आॅफ पुलिस और जिला पुलिस प्रमुख भी शामिल थे।

Also Read : Farmers Movement : सुप्रीम कोर्ट ने की अहम टिप्पणी

Side Effects of Paracetamol पैरासिटामोल के दुष्प्रभाव की सच्चाई, पढ़ेंगे तो सन्न रह जाएंगे