राज चौधरी, पठानकोट :
Undeclared Power Cuts : पंजाब प्रदेश के अन्दर अघोषित बिजली कटों के कारण पंजाब निवासी बहुत परेशानियों का सामना कर रहे हैं और इन अघोषित बिजली कटौती के कारण पंजाब अंधकार में डूब गया है। उक्त बातें शिरोमणि अकाली दल जिला पठानकोट के अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह कनवर मिंटू ने विशेष मुलाकात के दौरान कहीं उन्होंने कहा कि प्रदेश में लगातार लगाए जा रहे बिजली कटों के कारण जहां आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। वहीं प्रदेश की इंडस्ट्री भी तबाही के कगार पर खड़ी हो गई है। इसके साथ ही किसानों को भी कृषि करने में बहुत मुश्किल आ रही है।
विधानसभा चुनावों में शिरोमणि अकाली दल (Undeclared Power Cuts )
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की नालायकी के कारण राज्य के लोग इन समस्याओं में फंस चुके हैं उन्होंने कहा कि राज्य सरकार तुरंत इस समस्या का हल करे ताकि प्रदेश के लोग राहत की सांस ले सकें इसके अलावा उन्होंने बातचीत करते हुए कहा कि राज्य के अन्दर विकास नाम की कोई चीज नहीं है। कांग्रेस पार्टी के नेता लगातार बयानबाजी करके प्रदेश को लड़ाई का अखाड़ा बना चुके हैं और प्रदेश सरकार की को जनता की बिल्कुल परवाह नहीं है। उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनावों में शिरोमणि अकाली दल बसपा गठजोड़ बड़ी जीत प्राप्त करेगा।
Also Read :Durga Ashtami 2021 : भारती बाल संस्कार केन्द दुर्गा अष्टमी के अवसर पर वैदिक रीति से हवन
Connect Us : FaceBook , Twitter