टोल प्लाजा पर कर्मियों से भिड़े ‘द ग्रेट खली’, पहचान पत्र मांगने पर थप्पड़ जड़ने का आरोप

0
322
'The Great Khali' Clashes with the Workers at the Toll Plaza
'The Great Khali' Clashes with the Workers at the Toll Plaza

आज समाज डिजिटल, Punjab News:
द ग्रेट खली पर पंजाब में फिल्लौर के पास लाडो टोल प्लाजा के कर्मी को थप्पड़ मारने का आरोप है। ऐसा ही एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। ये बात अलग है वीडियो में खली थप्पड़ मारते नजर नहीं आते, परंतु टोलकर्मियों से बहस करते नजर आ रहे हैं। वे जालंधर से करनाल जा रहे थे तभी ये विवाद हुआ।

टोलकर्मियों पर जड़ा बदतमीजी का आरोप

द ग्रेट खली ने भी टोलकर्मियों पर बदसलूकी का आरोप लगाया। उनका कहना है कि टोलकर्मी उनके साथ गाड़ी में बैठकर फोटो खिंचवाना चाहते थे। जब उन्होंने मना कर दिया तो टोलकर्मी उनके साथ बदसलूकी करने लगे। जबकि टोलकर्मियों का आरोप है कि उन्होंने खली से उनका पहचान पत्र मांगा था, जिस पर उन्होंने टोलकर्मी को थप्पड़ मार दिया। वीडियो में खली यह भी कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि उनके पास पहचान पत्र नहीं है।

खली पर थप्पड़ मारने का आरोप

'The Great Khali' Clashes with the Workers at the Toll Plaza
‘The Great Khali’ Clashes with the Workers at the Toll Plaza

टोलकर्मियों ने फोन कर पुलिस को बुलाया। उन्होंने दावा किया कि खली ने एक कर्मी को थप्पड़ मारा है और यह घटना सीसीटीवी में है। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी ने दोनों पक्षों को समझाया, जिसके बाद खली लाडो टोल प्लाजा से रवाना हो गए। द ग्रेट खली के नाम से मशहूर दलीप सिंह राणा हिमाचल के सिरमौर के गांव घिरईना के हैं। एक छोटे से गांव से निकलकर खली ने पूरे विश्व में अपनी पहचान बनाई है।

हहए रेसलिंग में करियर बनाने से पहले वह पंजाब पुलिस में थे। वह कई हॉलीवुड, बॉलीवुड फिल्मों और टेलिविजन शो में भी काम कर चुके हैं। पंजाब चुनाव के दौरान उन्होंने भाजपा का दामन थामा था। वह जालंधर में अपनी कॉन्टिनेंटल रेसलिंग एकेडमी चलाते हैं और पंजाब के युवाओं की प्रतिभा को निखारने का काम कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन

  • TAGS
  • No tags found for this post.