आज समाज डिजिटल, Punjab News :
उदयपुर में चिंतन शिविर के बीच पंजाब से सुनील जाखड़ कांग्रेस छोड़ने की घोषणा गए। प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू अब सुनील जाखड़ को मनाने में जुट गए हैं। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि मतभेद चाहे कैसे भी हों उन्हें बातचीत से हल किया जा सकता है।
शुभकामनाएं देते हुए अलविदा कर गए जाखड़
नवजोत सिंह सिद्धू ने ट्वीट करते हुए सुनील जाखड़ को कांग्रेस की बड़ी संपत्ति बताया और कहा कि कांग्रेस को सुनील जाखड़ को नहीं खोना चाहिए। वह पार्टी की एक बड़ी संपत्ति है। किसी तरह के मतभेद को बैठकर हल किया जा सकता है। इससे पहले सुनील जाखड़ ने आज पार्टी को बड़ा झटका देते हुए फेसबुक लाइव के दौरान कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया। पंजाब प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष रह चुके सुनील जाखड़ ने कहा कि यह मेरी पार्टी को विदाई का तोहफा है, शुभकामनाएं और अलविदा कांग्रेस।
दिल्ली के नेताओं पर पंजाब कांग्रेस को बर्बाद करने का आरोप
सुनील जाखड़ ने कहा कि दिल्ली में बैठे कांग्रेस नेताओं ने पंजाब में कांग्रेस को बर्बाद कर दिया। उन्होंने विधानसभा चुनाव में सबसे खराब प्रदर्शन के लिए अंबिका सोनी के हिन्दू मुख्यमंत्री होने वाले बयान को जिम्मेदार ठहराया। हालांकि, सुनील जाखड़ ने राहुल गांधी की तारीफ की और उनसे पार्टी का नियंत्रण फिर से लेने हाथ में लेने की अपील की। साथ ही खुद को चाटुकारों से दूर रहने को कहा है।
ये थी मुख्य वजह
पिछले साल कैप्टन अमरिंदर सिंह के सीएम पद और पार्टी छोड़ने के बाद जाखड़ पंजाब के मुख्यमंत्री के लिए सबसे आगे थे। हालांकि अंबिका सोनी, जिन्हें पद की पेशकश की गई थी उन्होंने चरणजीत सिंह चन्नी को चुना और सुझाव दिया कि एक सिख चेहरा सीएम होना चाहिए। बता दें कि कांग्रेस उदयपुर में 13 से 15 मई तक चिंतन शिविर का आयोजन कर रही है। जिसका मुख्य एजेंडा पार्टी में नई जान फूंकने का है।
ये भी पढ़ें : दोस्त को उतारा मौत के घाट फिर किए टुकड़े, कारण 25 हजार रुपये का लेनदेन
ये भी पढ़ें : बिजली संकट, तीन यूनिटों में उत्पादन बंद, बढ़ी मांग
ये भी पढ़ें : अंबाला में मिले हैंड ग्रेनेड का संबंध भी करनाल में पकड़े आतंकियों से जुड़े