आज समाज डिजिटल, Punjab News: पंजाबी गायक और कलाकार सिद्धू मूसेवाला की एक साजिश के तहत हत्या कर दी गई। इस हत्याकांड के बाद ही पता लगा कि जून में सिद्धू मूसेवाला के घर शहनाई बजनी थी। या यूं कहें कि मूसेवाला के चेहरे पर सेहरा सजना था। आज उसी घर में मातम की धुन बज रही है। सबसे मुश्किल समय उन स्वजनों के लिए है जो जून में विवाह की तैयारियों जुटकर शहनाई की धुन सुनने की उम्मीद लगाए बैठे थे। उन्हें क्या पता था कि एकाएक हालात इस कद्र बदल जाएंगे।
संगरूर जानी थी बारात, पहुंच गया मनहूस संदेश
गायक सिद्धू मूसेवाला की शादी संगरूर के एक गांव संघरेड़ी की कन्या से होनी निश्चित हुई थी। बताया जा रहा है कि यह युवती राजनीतिक परिवार से ही संबंध रखती है। ये शिरोमणि अकाली दल बादल के एक वरिष्ठ नेता की भतीजी है। मूसेवाला का विवाद अब तक हो जाना था, लेकिन पंजाब विधानसभा चुनाव के कारण इसे आगे मुलतवी कर दिया गया था। आज चूंकि मूसेवाला दुनिया को अलविदा कर गए हैं तो कयास भी अलग-अलग लगाए जा रहे हैं। कुछ लोग विवाह को टलना कन्या के लिए अच्छा बता रहे हैं तो कुछ का कहना है कि हो सकता है कि लड़की के भाग्य से ये अनहोनी होने से बच जाती।
नहीं मिला शादी की सूचना शेयर करने का मौका
बताया ये भी जा रहा है कि पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला और उनके परिवार ने फिलहाल शादी तय हो जाने की बात किसी से शेयर ही नहीं की थी। वे इसके लिए उपयुक्त समय की तलाश में थी, जो हाथ से निकल ही गया। मूसेवाला की हत्या के बाद लड़की के गांव वालों ने इस बात का अवश्य खुलासा किया, लेकिन अब बहुत देरी हो चुकी है।
ये भी पढ़ें : Moose Wala Murder Case: सिद्धू मूसेवाले की हत्या को ‘राजनीतिक हत्या’ करार किया, हो रहे प्रदर्शन
ये भी पढ़ें : Moose Wala Murder Case परिवार ने मूसेवाला का पोस्टमार्टम कराने से किया इनकार
ये भी पढ़ें : सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद रैपर ड्रेक, सलीम मर्चेंट और दिलजीत दोसांझ ने जताया शोक
ये भी पढ़ें : Sidhu Moose Wala Murder: भाजपा नेता मंजिंदर सिंह ने पंजाब सरकार को बताया हत्या की वजह
ये भी पढ़ें : अंतिम संस्कार के लिए पहुंचा मूसेवाला का शव, सुरक्षा चाकचौबंद