आज समाज डिजिटल, Punjab News: पंजाबी सिंगर और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला (शुभदीप सिंह सिद्धू) को मानसा के जवाहरपुर गांव में 29 मई को गोली मारकर हत्या कर दी गई। गंभीर हालत में सिद्धू मूसेवाले को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने गायक को मृत घोषित कर दिया। इस हत्याकांड में आठ संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। इन में से कल छह संदिग्धों को पंजाब पुलिस और उत्तराखंड एसटीएफ ने हिरासत में लिया था। इन पर आरोप है कि इनमें से एक युवक ने हत्याकांड में इस्तेमाल किए हथियार और वाहन को देने में मदद की थी। लेकिन अब तक इन में से किसी को भी गिरफ्तार नहीं किया गया है।
ये भी पढ़ें : Sidhu Moose Wala Murder: भाजपा नेता मंजिंदर सिंह ने पंजाब सरकार को बताया हत्या की वजह
मनसा में बदमाशों ने कर दी थी मूसेवाला की हत्या
रविवार (29 मई) को सिद्धू मूसेवाला की मानसा में कुछ बदमाशों ने हत्या कर दी थी। इस मामले में सोमवार को एक मोबाइल की लोकेशन ट्रैक करते हुए पंजाब पुलिस की टीम देहरादून पहुंची और उत्तराखंड एसटीएफ से मदद ली। पुलिस को मालूम हुआ कि पंजाब के मानसा में बदमाशों ने सिद्धू मूसेवाला की रविवार को सुराग मिला था कि मूसेवाला पर हमला करने वालो को मानसा के रहने वाले मनप्रीत सिंह ने हथियार और वाहन को देने में मदद की थी और हमलावरों को बताया था कि मूसेवाला हेमकुंड साहिब से लौट रहा है।
मूसे वाला के पसंदीदा ट्रैक्टर पर होगी आखिरी यात्रा
सिद्धू मूसेवाला का शव को उनका परिवार मानसा में सिविल हॉस्पिटल पहुंचा। जहां से मूसेवाला का शव उनके पैृतक गांव लाया गया है। मूसेवाला का अंतिम संस्कार की यात्रा के लिए मूसेवाला का शव उनके पंसदीदा 5911 ट्रैक्टर पर लेजाया जाएगा।
सिद्धू मूसेवाला अंतिम संस्कार खेत में होगा
सिद्धू मूसेवाला के परिजनों की इच्छानुसार यह तय हुआ है कि सिद्धू मूसेवाला का अंतिम संस्कार शमशान घाट में न होकर उनके घर के पास ही एक खाली खेत में किया जाएगा।
ये भी पढ़ें : Moose Wala Murder Case: सिद्धू मूसेवाले की हत्या को ‘राजनीतिक हत्या’ करार किया, हो रहे प्रदर्शन
ये भी पढ़ें : Moose Wala Murder Case परिवार ने मूसेवाला का पोस्टमार्टम कराने से किया इनकार
ये भी पढ़ें : सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद रैपर ड्रेक, सलीम मर्चेंट और दिलजीत दोसांझ ने जताया शोक
ये भी पढ़ें : मूसेवाला: जहां बजनी थी शहनाई, वहां मातम की धुन
ये भी पढ़ें : अंतिम संस्कार के लिए पहुंचा मूसेवाला का शव, सुरक्षा चाकचौबंद