आज समाज डिजिटल, Punjab News: अभी कुछ ही समय में मूसा का अंतिम संस्कार उन्हीं के गांव मूसा में होगा। उनके प्रशंसकों का दूर-दूर से उनके गावं में आने का सिलसिला अभी थमा नहीं हैं। पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। सोमवार दोपहर के बाद मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद परिवार पोस्टमार्टम के लिए सहमत हुआ था।
ये भी पढ़ें : Moose Wala Murder Case: सिद्धू मूसेवाले की हत्या को ‘राजनीतिक हत्या’ करार किया, हो रहे प्रदर्शन
अंतिम यात्रा के लिए सजाया ट्रैक्टर
गायक की अंतिम यात्रा के लिए उनके ट्रैक्टर को फूलों से सजाया गया है। सिद्धू मूसेवाला का यह ट्रैक्टर बहुत लोकप्रिय था। वे अपने आसपास के अधिकतर कामों के लिए इसी का इस्तेमाल करते थे। अब तक लोग कयास लगा रहे थे कि सिद्धू मूसेवाला के मूड का कुछ नहीं पता था। वे अपनी बारात के लिए भी इस ट्रैक्टर का इस्तेमाल कर सकते थे, लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था। मूसेवाला के प्रशंसक भूखे प्यासे गांव में खड़े हैं। वे विश्वास नहीं कर पा रहे कि उनका प्रिय गायक अब इस दुनिया में नहीं रहा।
मां बाप का दुख देख सबकी आंखें हुईं नम
मूसेवाला के शव के पास उनके माता पिता काफी देर तक बैठे रहे। दोनों एकटक अपने बेटे को निहारते रहे। पिता की आंखों से आंसू निकले तो मां ने उन्हें हौसला रखने को कहा और उनके आंसू पोंछे। मूसेवाला की मौत से उनके माता-पिता टूट गए हैं। शव गांव पहुंचने के बाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। जिसमें मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह बेटे को दुलार रहे हैं।
खेत में होगा अंतिम संस्कार
मूसेवाला का अंतिम संस्कार उनके घर के पास ही एक खाली खेत में किया जाएगा। कनाडा की कॉमेडियन लिली सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर सिद्धू मूसेवाला को श्रद्धांजलि दी है। लिखी ने लिखा कि बिल्कुल तोड़ने वाली और अपसेट करने वाली खबर है। पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के यंग लीजेंड को मार दिया गया।
ये भी पढ़ें : Moose Wala Murder Case परिवार ने मूसेवाला का पोस्टमार्टम कराने से किया इनकार
ये भी पढ़ें : सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद रैपर ड्रेक, सलीम मर्चेंट और दिलजीत दोसांझ ने जताया शोक
ये भी पढ़ें : मूसेवाला: जहां बजनी थी शहनाई, वहां मातम की धुन
ये भी पढ़ें : अंतिम संस्कार के लिए पहुंचा मूसेवाला का शव, सुरक्षा चाकचौबंद