Sidhu Moose Wala Murder Case: पिता ने पगड़ी उतार बिलख-बिलख मांगा इंसाफ

0
274
Sidhu Moose Wala's Father Seeks Justice
Sidhu Moose Wala's Father Seeks Justice

आज समाज डिजिटल, Punjab News: 
सिद्धू की अंतिम यात्रा के दौरान मूसेवाला अमर रहे, मूसेवाला अमर रहे के नारे लगते रहे। अंतिम यात्रा के दौरान अजीब से सन्नाटा छाया हुआ था। इस समय मायूसी भी खाने को दौड़ रही थी। आदमी तो आदमी इस दौरान हर प्राणी उन्हें दिल से श्रद्धांजलि दे रहा था। मूसेवाला के दो पालतू कुत्तों ने भी खाना पीना छोड़ दिया है।

ये भी पढ़ें : अंतिम संस्कार के लिए पहुंचा मूसेवाला का शव, सुरक्षा चाकचौबंद

सड़क, गाड़ियों के अलावा पेड़ों पर भी थे प्रशंसक

Sidhu Moose Wala
Sidhu Moose Wala

मूसेवाला की अंतिम यात्रा के दौरान उनके पिता बलकौर सिंह फूट-फूट कर रोए। लोगों को उन्हें ढांढस बंधाना भी मुश्किल हो गया था। उन्होंने अपनी पगड़ी उतारकर बेटे की मौत का इंसाफ मांगा। अपने पसंदीदा गायक सिद्धू मूसेवाला को अंतिम विदाई देने के लिए गांव मूसा में हजारों लोग उमड़ पड़े हैं। हर किसी की आंख नम है। गांव के हर घर, हर सड़क, हर गाड़ी और पेड़ पर लोग दिख रहे हैं।

ये भी पढ़ें : ये है मूसेवाला का पसंदीदा ट्रैक्टर, अंतिम यात्रा इसी पर

ये भी पढ़ें : सिद्धू मूसेवाला का अंतिम संस्कार शमशान घाट में न होकर उनके घर के पास ही खेत में होगा

ये भी पढ़ें : Moose Wala Murder Case: आज शांत है बंदूक को गर्लफ्रेंड बताने वाला गायक

ये भी पढ़ें : Moose Wala Murder Case परिवार ने मूसेवाला का पोस्टमार्टम कराने से किया इनकार

ये भी पढ़ें : सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद रैपर ड्रेक, सलीम मर्चेंट और दिलजीत दोसांझ ने जताया शोक

  • TAGS
  • No tags found for this post.