आज समाज डिजिटल, Punjab News:
पंजाब बोर्ड की 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है। इसके साथ ही टॉपर्स लिस्ट भी जारी कर दी गई है। पहले 3 स्थानों पर लड़कियों ने जगह बनाई है।

अर्शदीप, अर्शप्रीत और कुलविंद्र रहे आगे

इसमें अर्शदीप कौर, अर्शप्रीत कौर और कुलविंदर कौर हैं। तीनों लड़कियों ने आर्ट्स में 500 में से 497 अंक हासिल किए हैं। होशियारपुर के रोहित कुमार ने साइंस स्ट्रीम में टॉप किया है और चौथा स्थान हासिल किया है। कॉमर्स में मुक्सतर की अंकिता टॉपर बनी है। बता दें कि पंजाब बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा इस साल पहले और दूसरे टर्म के आधार पर आयोजित की गई थी।

दूसरे टर्म की परीक्षा 22 अप्रैल से 23 मई 2022 तक आॅफलाइन मोड में आयोजित की गई थी। इस साल लगभग 3 लाख स्टूडेंट्स पंजाब बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए थे। परीक्षा में शामिल स्टूडेंट अपना रिजल्ट पंजाब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करके देख सकते हैं। आधिकारिक वेबसाइट पर सब्जेक्ट वाइस नंबर 29 जून को सुबह 9 बजे अपलोड किया जाएगा।

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन