Punjab Police, (आज समाज), चंडीगढ़: पंजाब पुलिस ने पाकिस्तान समर्थित आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ कर मॉड्यूल के 10 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उनके मुताबिक गिरफ्तार किए गए मॉड्यूल के सदस्य बटाला में एक पुलिस प्रतिष्ठान पर ग्रेनेड हमले की तैयारी में थे।
हथियार और ड्रोन बरामद
डीजीपी ने बताया कि मॉड्यूल को पाकिस्तान स्थित हरविंदर रिंडा के साथ ही अन्य विदेशी आतंकी हैप्पी पासियन, जीवन फौजी और जशनप्रीत सिंह उर्फ लाल चला रहे थे। उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के पास से दो .30 बोर और एक .32 बोर सहित तीन पिस्तौल, एक हथगोला और एक ड्रोन बरामद किया है। मामले की जांच जारी है।
ज्यादातर आरोपी अमृतसर के रहने वाले
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार लोगों की पहचान अमृतसर के अवान रामदास के प्रमुख गुर्गे अर्जनप्रीत सिंह, अमृतसर के पेरहवाल के लवप्रीत सिंह उर्फ लव, अमृतसर के बाबा बकाला साहिब के बसंत सिंह और अमनप्रीत सिंह उर्फ अमन के रूप में हुई है। अन्य छह इनके हैंडलर हैं।
इनमें बरिंदरपाल सिंह उर्फ मनी, अमृतसर के कटले के राजबीर सिंह उर्फ राजू, अमृतसर के भगनपुरा के विश्वास मसीह उर्फ भब्बो, दिलप्रीत सिंह उर्फ मन्ना, हरजोत कुमार उर्फ मिट्ठू और बटाला के डेरा बाबा नानक निवासी जोयल मसीह उर्फ रोहन उर्फ नोनी है। ये कथित तौर पर प्रमुख गुर्गों को रसद पहुंचाने में मदद कर रहे थे।
अमृतसर के विभिन्न इलाकों से की गई गिरफ्तारियां
अमृतसर के पुलिस आयुक्त गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने कहा कि विश्वसनीय इनपुट पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीमों ने एक अभियान चलाया और अमृतसर ग्रामीण, बटाला और अमृतसर शहर के विभिन्न इलाकों से सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के खिलाफ अमृतसर छावनी पुलिस स्टेशन में अलग-अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। भुल्लर ने कहा, आरोपी बसंत सिंह और अमनप्रीत सिंह उर्फ अमन 28 नवंबर को बटाला में एक पुलिस अधिकारी के आवास पर हुए हमले में भी शामिल थे।
ये भी पढ़ें : UP News: लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर बस-टैंकर में टक्कर, 8 की मौत, 19 घायल