नशा छोड़ने वालों को रोजगार, नया कार्यक्रम शुरू

0
327
People Leaving Drug Addiction will get Employment
People Leaving Drug Addiction will get Employment

आज समाज डिजिटल, Punjab News:
नशे की गिरफ्त में पहुंचे पंजाब को इससे मुक्त कराने के लिए भगवंत मान सरकार की कवायद शुरू है। इतना ही नहीं नशे की लत को छोड़ रहे लोगों को बेहतर जीवन देने के लिए पहल की है।

पुनर्वास केंद्रों में विशेष कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम

पंजाब में नौजवानों को नशे से बचाने और उनके बेहतर भविष्य के लिए पंजाब कौशल विकास मिशन (पीएसडीएम) ने नशा मुक्ति और पुनर्वास केंद्रों में विशेष कौशल प्रशिक्षण प्रोग्राम शुरू किया है, जिसकी शुरुआत फिरोजपुर के पुनर्वास केंद्र से है। प्रोग्राम के लिए पीएसडीएम की मिशन डायरेक्टर दीप्ति उप्पल ने बताया कि सबसे पहले नशे की लत को छोड़ चुके 30 नौजवानों को मिशन की ओर से प्लंबर के तौर पर प्रशिक्षण देने के लिए 3 महीने का कौशल प्रशिक्षण प्रोग्राम बनाया गया है। जिससे उनको रोजगार के योग्य बनाकर समाज की मुख्य धारा में शामिल किया जा सके।

नौजवानों के साथ बैठकर कर समझाई बात

उन्होंने आगे बताया कि पीएसडीएम के अधिकारियों ने इस बारे में ओओएटी सेंटर में नौजवानों के साथ मीटिंग की है और प्रशिक्षण का काम मैसर्ज लॉर्ड गणेश इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी, फिरोजपुर को दिया है। सभी 30 प्रशिक्षण प्राप्त नौजवानों को अब प्लंबर के तौर पर जिले में रखा है। इनमें से कुछ को नौकरियां भी मिली हैं। जबकि अन्य स्व-रोजगार कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें : टीजीटी-पीजीटी के 5500 पदों पर भर्ती जल्द: मनोहर लाल