Punjab News: देश भगत ग्लोबल स्कूल में एनसीसी ऑफिसर्स ने किया निरीक्षण

0
169

मंडी गोबिंदगढ़ (आज समाज): देश भगत ग्लोबल स्कूल की एनसीसी नेवी विंग जो कि 1 पंजाब नेवल एनसीसी यूनिट, नया नंगल से संबद्ध है, उसका निरीक्षण 3 पंजाब (इंडिपेंडेंट) कंपनी एनसीसी रोपड़ के लेफ्टिनेंट कर्नल अनूप पठानिया और सूबेदार अवतार सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर स्कूल की प्रिंसिपल इंदु शर्मा और एएनओ नेवी विंग सिमरनजीत सिंह ने उनका स्वागत किया एवं निरीक्षण के दौरान मौजूद रहे। स्कूल की नेवी विंग एनसीसी का निरीक्षण करने के बाद एनसीसी अधिकारियों को एनसीसी कोऑर्डिनेटर डॉ० अजयपाल सिंह शेखावत द्वारा देश भगत यूनिवर्सिटी का विजिट करवाया गया। यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डॉ० सुदीप मुखर्जी, एनसीसी कोऑर्डिनेटर डॉ० शेखावत, सीटीओ नेवी विंग चमनप्रीत कौर,सीटीओ एयर विंग गुरजीत सिंह पंढेर,एएनओ नेवी विंग जेडी सिमरनजीत सिंह ने यूनिवर्सिटी की तरफ से उनका स्वागत किया एवं यूनिवर्सिटी विजिट करवाया। देश भगत यूनिवर्सिटी में एनसीसी आर्मी, एयर और नेवी विंग तथा देश भगत ग्लोबल स्कूल में नेवी और एयर विंग एनसीसी संचालित है जिनमें सैकड़ों कैडेट्स प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।
चांसलर डॉ. जोरा सिंह और प्रो चांसलर डॉ. तजिंदर कौर के दिशा निर्देशों से यूनिवर्सिटी और स्कूल की एनसीसी यूनिट्स द्वारा समय समय पर सामाजिक जनजागरण, पर्यावरण, योग एवं चिकित्सा इत्यादि के शिविर लगाए जाते हैं एवं वर्ष भर गतिविधियां संचालित की जाती हैं।