HEADLINE: पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल को गैस्ट्रिक तो सिद्धू को लीवर में दिक्कत

आज समाज डिजिटल, Punjab News:
शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के संरक्षक प्रकाश सिंह बादल को गैस्ट्रिक दिक्कत के कारण पीजीआईएमईआर में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बादल पीजीआई के एडवांस्ड कार्डिएक सेंटर में भर्ती कराया है। उनका डाक्टरी परीक्षण किया जा रहा है। बादल ने गैस्ट्रिक संबंधी कुछ परेशानी बताई थी और उन्हें एक बार उल्टी हुई, लेकिन अब हालत स्थिर है।

बादल को शुरू में हो गया था कोरोना

डॉक्टरों की टीम उपचार कर रही है। इस साल की शुरुआत में बादल कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे। फरवरी में उन्हें कोविड के बाद की स्वास्थ्य जांच के लिए मोहाली के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया था। रोडरेज मामले में जेल की सजा काट रहे कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू को भी पीजीआई में सोमवार को दाखिल कराया गया। सिद्धू को लीवर की परेशानी के चलते उन्हें बहुत तकलीफ हो रही थी।

पीजीआई डॉक्टरों ने सिद्धू को लिख टेस्ट

Navjot Singh Sidhu

सिद्धू को पीजीआई के डॉक्टरों ने कई टेस्ट कराने को कहा है। इसके चलते वो दो से तीन दिन पीजीआई में रह सकते हैं। अस्पताल के सूत्रों ने बताया था कि सिद्धू की संस्थान के हीपैटोलॉजी विभाग में मेडिकल जांच की गई। दोपहर में सिद्धू को पीजीआईएमईआर में भर्ती किया गया, जहां उन्हें पटियाला जेल से भारी सुरक्षा के बीच लाया गया था।

सिद्धू को दी जा रही स्पेशल डाइट

अस्पताल में और भी जांच किये जाने की उम्मीद है। बताया जा रहा है कि जेल में सिद्धूको एक स्पेशल डाइट दी जा रही है क्योंकि उन्होंने जेल में गेहूं की रोटी खाने से मना कर दिया था। उन्होंने कहा था कि वह पिछले काफी लंबे समय से गेहूं की रोटी नहीं खा रहे हैं इसलिए वह इसे नहीं खा सकते। जांच के बाद सिद्ध को जेल में स्पेशल डाइट दी जा रही है। जिसमें उन्हें सुबहरोजमेरी चाय, सफेद पठे का आधा ग्लास जूस या फिर नारियल पानी पीने की सलाह दी गई है।

ये भी पढ़ें : मूसेवाला के परिवार से मिलने मानसा पहुंचे राहुल गांधी

ये भी पढ़ें : आय से अधिक संपत्ति मामले में चौटाला दोषी करार, 26 को सजा पर होगी बहस

ये भी पढ़ें : टीजीटी-पीजीटी के 5500 पदों पर भर्ती जल्द: मनोहर लाल