अंतिम संस्कार के लिए पहुंचा मूसेवाला का शव, सुरक्षा चाकचौबंद

0
349
Sidhu Moose wala
Sidhu Moose wala

आज समाज डिजिटल, Punjab News: पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला का अंतिम संस्कार आज उनके पैतृक गांव मूसा में होगा। दूर-दूर से उनके प्रशंसक गांव पहुंच रहें हैं। पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए है। सोमवार दोपहर के बाद मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद परिवार पोस्टमार्टम के लिए सहमत हुआ था। सिद्धू मूसेवाला का शव उनके पैतृक गांव पहुंच गया है। मौके पर उनके हजारों प्रशंसक मौजूद हैं। कुछ ही देर में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

चप्पे-चप्पे पर पंजाब पुलिस

बठिंडा से मानसा तक पंजाब पुलिस ने सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए हुए है। बठिंडा में एंट्री प्वाइंट पर भी पुलिस ने नाकाबंदी है। यहां चेकिंग की जा रही है। मंगलवार को सिद्धू मुस्सेवाला को अंतिम विदायगी देने बड़ी गिनती में समर्थक गांव मुस्सेवाला में पहुंच रहे हैं। यहां वाहन सवारों का कहना था कि पहले से ही इतनी सुरक्षा होती तो शायद सिद्धू हम सबके बीच होते। सिद्धू के समर्थकों का कहना है कि सिद्धू पर हमले को लेकर सीआईडी और इंटेलिजेंस विंग पूरी तरह फेल रहे है। सिद्धू अकेले मानसा का ही नहीं था उसने पूरी दुनिया में अपना नाम बनाया था।

तिहाड़ जेल में रची थी मूसेवाला की हत्या की

Sidhu Moose Wala
Sidhu Moose Wala

पुलिस जांच में अब तक सामने आया कि मूसेवाला की हत्या की साजिश तिहाड़ जेल में रची गई। इसके पीछे वहां बंद गैंगस्टर लॉरेंस है। मूसेवाला की हत्या में स्थानीय स्लीपर सेल ने अहम भूमिका निभाई है। स्लीपर सेल सीधे तौर पर आरोपियों के संपर्क में था। जिसने मूसेवाला की पल -पल की खबर आरोपियों तक पहुंचाई और आरोपी वारदात को अंजाम देने में कामयाब रहे।

दो गैंगस्टर हिरासत में, पुलिस जल्द करेगी बड़ा खुलासा

आईजी फरीदकोट रेंज प्रदीप कुमार ने बताया कि पुलिस इस मामले में जल्द ही बड़ा खुलासा करेगी। पुलिस सारे पहलुओं व तथ्यों के आधार पर कार्रवाई करेगी। मानसा के एसएसपी गौरव तूरा ने कहा कि सिद्धू मूसेवाला कत्ल कांड को लेकर पुलिस को कुछ सुराग मिले हैं जिसकी जांच की जा रही है। दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने इस हत्याकांड की साजिश में शामिल होने के शक में गैंगस्टर काला जथेड़ी और काला राना को हिरासत में लिया है। दोनों गैंगस्टरों के बारे में तब खुलासा हुआ जब दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने लुटेरे शाहरुख को गिरफ्तार किया था। उसने पुलिस को उक्त हत्याकांड की साजिश रचने वाले दोनों गैंगस्टरों के बारे में बताया था।

असाल्ट राइफल का इस्तेमाल देख सकते में एजेंसिया

Sidhu Moose Wala Murder
Sidhu Moose Wala Murder

सिद्धू मूसेवाला पर गैंगस्टरों ने जिन तीन हथियारों से गोलियां बरसाई थीं, उनमें एक असाल्ट राइफल एएन-94 भी शामिल थी। इस हथियार के उपयोग ने खुफिया एजेंसियां भी चकरा गई हैं, क्योंकि इस असाल्ट राइफल का उपयोग केवल सशस्त्र सेनाओं की ओर से ही किया जाता रहा है।

ये भी पढ़ें : Moose Wala Murder Case: सिद्धू मूसेवाले की हत्या को ‘राजनीतिक हत्या’ करार किया, हो रहे प्रदर्शन

ये भी पढ़ें : Moose Wala Murder Case परिवार ने मूसेवाला का पोस्टमार्टम कराने से किया इनकार

ये भी पढ़ें : सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद रैपर ड्रेक, सलीम मर्चेंट और दिलजीत दोसांझ ने जताया शोक