आज समाज डिजिटल, Punjab News:
स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह के खिलाफ बयान देकर चर्चा में आए सांसद सिमरनजीत सिंह मान एक बार फिर विवादों में आ गए हैं। लोगों का कहना है कि सांसद मान और विवाद एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। सिमरनजीत सिंह मान के खिलाफ शिकायत करने वाली भारतीय जनता पार्टी की नेत्री टीना कपूर फिर चर्चा में आ गई हैं। सांसद सिमरनजीत सिंह मान टीना कपूर के खिलाफ थाने पहुंच गए हैं।

मान और टीना दोनों अपनी बात पर अड़े

मान ने टीना के खिलाफ शिकायत दर्ज करने की मांग करते हुए कहा कि उनके बयान को गलत तरीके से तोड़मरोड़कर कर पेश किया गया है। सांसद सिमरनजीत मान की ओर से शिकायत करने पर टीना कपूर के भड़क गर्इं। उन्होंने कहा कि चाहे उनके खिलाफ 1000 शिकायतें दर्ज कर दी जाएं, पर वह पीछे नहीं हटेंगी। उन्होंने कहा कि भगत सिंह के खिलाफ बयान देकर मान ने लोगों की भावनाओं को आहत किया है।