ममता शर्मसार: मां ने बेटे का गला घोंट तालाब में फेंका

0
291
Mother Strangled her son and Threw her in the Pond
Mother Strangled her son and Threw her in the Pond

आज समाज डिजिटल, Punjab News:
लुधियाना के मुल्लांपुर दाखा के भानोहर गांव में एक महिला ने अपने पांच साल के बेटे का गला घोंटकर हत्या कर दी। घटना के बाद बच्चे का शव गांव के तालाब में मिला। महिला की पहचान बबीता रानी के रूप में हुई है।

कलियुगी मां ने बोरे में भर दिया था शव

हत्या करने के बाद बबीता रानी ने शव को बोरे में भरकर तालाब में फेंक दिया था। पुलिस ने इस मामले में कहा कि महिला अपने बेटे और पति श्याम लाल के साथ हाल ही में हसनपुर गांव से भानोहर गांव शिफ्ट हुई थी। बीते बुधवार को बिराज के लापता होने की खबर फैली तो ग्रामीणों ने उसकी तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने जांच के दौरान पाया कि गांव में लगे सीसीटीवी में एक महिला सिर पर बोरी लिए तालाब की ओर जा रही है। ग्रामीणों ने बबीता से पूछताछ की तो उसने कबूल किया कि उसने बिराज का गला घोंटकर शव को तालाब में फेंक दिया था।

पिता बोला-तीन बच्चों की मौत रहस्यमय रही

महिला के पति श्याम लाल ने कहा कि उनके तीन और बच्चों की अतीत में रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई थी और यह संभव हो सकता है कि उनकी हत्याओं के पीछे उनकी पत्नी का हाथ हो। एसएचओ इंस्पेक्टर अजीतपाल सिंह ने बताया कि श्याम लाल की शिकायत पर बबीता के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन