आज समाज डिजिटल, Punjab News:
पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बारे में उनकी हत्या के बाद सिद्धू के साथ गाड़ी में बैठे एक साथी गुरविंदर ने कहानी बताई है। इस मामले में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इस बात की जांच के आदेश दिए हैं कि लोकप्रिय रैपर-गायक की सुरक्षा में कटौती क्यों की गई? मूसेवाला का नाम उन 424 लोगों की सूची में था, जिनकी सुरक्षा दो दिन पहले पंजाब पुलिस ने वापस ली थी।
बचाव में सिद्धू ने भी चलाई थी दो गोलियां
गाड़ी में पीछे बैठे गुरविंदर ने बताया कि मूसेवाला अपनी महिंद्रा थार एसयूवी से बरनाला की ओर जा रहे थे। जैसे ही वह जवाहर के गांव पहुंचे कि गाड़ी पर पीछे से एक गोली चलाई गई और एक अन्य वाहन ने उनकी जीप को आगे से रोक दिया। गुरविंदर ने बताया कि गाड़ी रोकने के बाद एक शख्स आॅटोमेटिक असॉल्ट राइफल लेकर जीप के सामने आया और अंधाधुंध फायरिंग करने लगा। ऐसे में सिद्धू ने भी अपनी पिस्तौल से दो राउंड फायरिंग की, जिससे कि हमलावर को भटकाया जा सके।
अंधाधुंध फायरिंग बाद भी टटोला था शरीर
सिद्धू के साथी के अनुसार उसने हमलावरों की तरफ गोली चलाई जरूर, लेकिन आॅटोमेटिक असॉल्ट राइफल के आगे उसकी बंदूक मुकाबला नहीं कर सकी। इसके बाद उन शूटर ने गाड़ी को तीन तरफ से घेर लिया और गोलीबारी जारी रही। सिद्धू अपनी गाड़ी हमले के बीच से भगाकर निकलने वाले थे, लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाए। उन्होंने बताया कि इतनी गोलियां चलाने के बाद भी हमलावरों ने सिद्धू के शरीर को टटोल कर देखा कि क्या वह जिंदा है?
ये भी पढ़ें : Moose Wala Murder Case: आज शांत है बंदूक को गर्लफ्रेंड बताने वाला गायक
ये भी पढ़ें : Moose Wala Murder Case परिवार ने मूसेवाला का पोस्टमार्टम कराने से किया इनकार
ये भी पढ़ें : सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद रैपर ड्रेक, सलीम मर्चेंट और दिलजीत दोसांझ ने जताया शोक
ये भी पढ़ें : मूसेवाला: जहां बजनी थी शहनाई, वहां मातम की धुन
ये भी पढ़ें : अंतिम संस्कार के लिए पहुंचा मूसेवाला का शव, सुरक्षा चाकचौबंद