आज समाज डिजिटल, Punjab News:
पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में रोजाना नए खुलासे हो रहे हैं। पूछताछ के दौरान पुलिस को नई जानकारियां हासिल हो रही हैं। इसी कड़ी में पुलिस की पूछताछ में गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई ने हैरान कर देने वाली बातें बताई हैं।
पुलिस को पता लगा कि सिद्धू मूसेवाला के गानों से वह और उसका ग्रुप नाराज था। यदि विश्वास करें पुलिस सूत्रों पर तो लॉरेंस बिश्नोई से पूछताछ में यह भी खुलासा हुआ कि लॉरेंस और उसके गुर्गे सिद्धू मूसेवाला के गानों से काफी खफा थे। साथ ही यह भी नई जानकारी मिली है कि सिद्धू ने जो बंबीहा गाना गाया था, उस पर वह काफी नाराज था, पूछताछ में लॉरेंस ने पुलिस को बताया कि गलत गाना गाने की वजह से उसकी मूसेवाला से नाराजगी बढ़ती गई।
पुलिस ने जाली पासपोर्ट हासिल करने में लॉरेंस बिश्नोई के भतीजे की मदद के आरोप में दो महिलाओं समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार आरोपियों ने जाली पासपोर्ट हासिल करने में बिश्नोई के भतीजे सचिन थापन और अन्य बदमाशों की मदद की। बिश्नोई पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या की साजिश में कथित रूप से शामिल था। पुलिस ने कहा कि अनमोल बिश्नोई और सचिन थापन ने मूसेवाला की हत्या का षडयंत्र रचा था। उन्होंने भाड़े पर शूटरों को रखा, उन्हें हथियार मुहैया कराए और बाद में जाली पासपोर्ट का इस्तेमाल कर देश से भाग गए।
आरोपियों की पहचान राहुल सरकार (27), अरिजित कुमार (55), नवनीत प्रजापति (33), सोमनाथ प्रजापति (33) और 27 वर्षीय महिला के रूप में हुई है। दिल्ली पुलिस ने शनिवार को खुलासा किया कि पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या का एक मुख्य ह्यसाजिशकर्ताह्ण वारदात से करीब एक महीने पहले ही देश से फरार हो गया था।
ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद
ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन
ये भी पढ़ें : राहत: रेलवे चलाएगा 205 स्पेशल ट्रेनें, ये है समय और रूट
ये भी पढ़ें : अस्थियां विसर्जन करने गया था परिवार, हादसे में 6 ने प्राण गवाएं
ये भी पढ़ें : ऐसा जिम, जहां सांड करते हैं कसरत
आप का बड़ा आरोप, प्रवेश वर्मा ने करवाया केजरीवाल पर हमला प्रवेश वर्मा ने कहा,…
कांग्रेस नेता ने एक्स पर पोस्ट डालते हुए एम्स के बाहर के हालात लोगों से…
नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी संदीप दीक्षित ने दिल्ली सरकार पर साधा निशाना…
निहंग सिंहों के वेश में थे हमलावर, तलवारों व अन्य तेजधार हथियारों से लैस थे…
पिछले लंबे समय से विदेश में सेटल था फगवाड़ा का मूल निवासी बख्तावर सिंह Punjab…
राजधानी दिल्ली व एनसीआर में कोहरे का येलो अलर्ट जारी Delhi Weather Update (आज समाज),…