लॉरेंस बिश्नोई पटियाला हाउस कोर्ट में पेश, बहस पूरी

0
399
Lawrence Bishnoi
Lawrence Bishnoi

आज समाज डिजिटल, Punjab News:
सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का मास्टरमाइंड और कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को आज दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम ने पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया। पंजाब पुलिस भी कोर्ट में मौजूद है। कोर्ट में पंजाब के एडवोकेट जनरल ने लॉरेंस बिश्नोई की ट्रांजिट रिमांड के लिए अर्जी दाखिल की। इसके साथ ही दिल्ली पुलिस ने भी लॉरेंस बिश्नोई की कस्टडी मांगी है।

पुलिस ने मांगी कस्टडी

दिल्ली पुलिस ने कहा जिस मामले में हम पूछताछ कर रहे है, उस मामले में हमें कुछ खास नहीं पता चला है। इसलिए हमें कस्टडी चाहिए। पंजाब पुलिस ने सिद्धू मूसेवाला हत्या का जिक्र किया है। पंजाब पुलिस ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो का जिक्र करते हुए कहा कि उस मर्डर की जिम्मेदारी ली गई है। लॉरेंस बिश्नोई उससे संबद्ध रखते है।

कुछ इस तरह चली पेशी

कोर्ट ने पूछा- क्या मूसेवाला की हत्या उसने खुद स्वीकार किया है? वकील- उसने खुद कहा है की गोल्डी बरार के साथ मिल कर हत्या करवाई है।
पंजाब पुलिस के वकील- लॉरेंस बिश्नोई ने ही हत्या करवाई। दिल्ली पुलिस ने भी यही कहा है, जो भी लोग लॉरेंस और गोल्डी के करीबी हैं, वो इसमें अलग-अलग लेवल पर शामिल हैं। ये आॅर्गनाइज और प्लांड मर्डर है। इस हत्या को विक्रमजीत सिंह की हत्या का बदला लेने के लिए किया गया है।
लॉरेंस के वकील विशाल चोपड़ा ने पंजाब पुलिस की कस्टडी का विरोध किया है। वकील ने कहा कि अगर लॉरेंस को पंजाब ले जायगा तो उसकी जान को खतरा है।
वकील ने कहा अगर लारेंस को पंजाब ले जायगा गया तो उसका फेक एनकाउंटर भी हों सकता है।
दिल्ली की मकोका कोर्ट में ट्रायल पेंडिंग है, वहां भी जान का खतरा का अंदेशा जता चुके हैं, एडवोकेट चोपड़ा ने सुप्रीम कोर्ट के स्टे का हवाला दिया जो विश्नोई को पंजाब ले जाने पर लगा है।

ये भी पढ़ें : लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दो गैंगस्टर हथियारों समेत गिरफ्तार

ये भी पढ़ें : टीजीटी-पीजीटी के 5500 पदों पर भर्ती जल्द: मनोहर लाल

  • TAGS
  • No tags found for this post.