आज समाज डिजिटल, Punjab News: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्याकांड में पंजाब पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। बता दें कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या करने वाले शूटर्स को गाड़ियां मुहैया करवाने वाले केकड़ा नाम के शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। फिलहाल मानसा पुलिस केकड़ा से पूछताछ करने में जुट गई है। इससे पहले हत्याकांड में शामिल 8 शूटर्स की पहचान करने का दावा किया गया है। आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की टीमों ने 4 अलग-अलग राज्यों में रेड मारी है।
पंजाब पुलिस के हत्थे चढ़ा ‘केकड़ा’
गौरतलब है कि पंजाब के मानसा जिले स्थित जवाहरके गांव के नजदीक 29 मई को महिंद्रा थार गाड़ी सवार सिद्धू मूसेवाला की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी। इस हमले की जिम्मेदारी कनाडा में बैठे गैंगस्टर गोल्ड बरार ने ली थी।
ये था मामला
पंजाबी सिंगर और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला (शुभदीप सिंह सिद्धू) को मानसा के जवाहरपुर गांव में 29 मई को गोली मारकर हत्या कर दी गई। गंभीर हालत में सिद्धू मूसेवाले को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने गायक को मृत घोषित कर दिया।
गोल्डी बराड़ ने किया खुलासा
सिद्धू के मर्डर के बाद गोल्डी बराड़ ने हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए कहा था कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या उन्होंने करवाई है। पोस्ट में उसने अपना व लॉरेंस का नाम लिया था। इसके साथ ही गोल्डी ने यह भी साफ किया था कि मूसेवाला की हत्या करके उन्होंने अपने साथी मिड्डूखेड़ा की हत्या का बदला लिया है। जिसका गत वर्ष मर्डर कर दिया गया था। इसके बाद पुलिस सूत्रों के हवाले से भी खबर आई थी कि लॉरेंस बिश्नोई ने मूसेवाला की हत्या की बात स्वीकार की है। हालांकि अभी तक पुलिस ने अधिकारिक तौर पर इस बारे कोई बयान नहीं दिया है।
ये भी पढ़ें : आय से अधिक संपत्ति मामले में चौटाला दोषी करार, 26 को सजा पर होगी बहस
ये भी पढ़ें : टीजीटी-पीजीटी के 5500 पदों पर भर्ती जल्द: मनोहर लाल
ये भी पढ़ें : बिजली संकट, तीन यूनिटों में उत्पादन बंद, बढ़ी मांग
ये भी पढ़ें : अस्थियां विसर्जन करने गया था परिवार, हादसे में 6 ने प्राण गवाएं