पंजाब की जेलों में तैनात होंगे खुफिया अधिकारी, गैंगस्टरों-आतंकियों की बैरकों पर रहेगी नजर

0
309
Intelligence Officers will be Posted in Punjab Jails
Intelligence Officers will be Posted in Punjab Jails

आज समाज डिजिटल, Punjab News:
पंजाब की जेलों से चल रहे गैंगस्टरों के नेटवर्क को समाप्त करने की बात पंजाब सरकार ने ठान ली है। जेलों में गैंगस्टरों तक पहुंच रहे मोबाइल इसका जरिया माने जा रहे हैं। इनके जरिए वे खतरनाक वारदातों को अंजाम दे देते हैं। सरकार नई योजना के तहत पंजाब की जेलों में खूफिया अधिकारी तैनात करेगी। जेल में जैमर खराब या बंद होने की जिम्मेदारी भी इनकी होगी। इनकी टीम जेल में बंद गैंगस्टरों और आतंकियों की बैरकों की दिन में दो बार जांच करेगी। उल्लेखनीय है कि पंजाब पुलिस के अनुमान अनुसार राज्य में कम से कम 45 गैंगस्टर सक्रिय हैं।

कमांडो ट्रेनिंग से लैस होंगे जेल वार्डन

जेल मंत्री हरजोत बैंस ने कहा कि पंजाब की जेलों से गैंगस्टरों का नेटवर्क चलाना नामुमकिन हो जाएगा। जेल में अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाएगी। उन्होंने बताया कि सरकार जेल में रिक्त पड़े वार्डनों के पदों को भी जल्द भरेगी। उन्हें कमांडो ट्रेनिंग दिए जाने की भी योजना है, ताकि जेलों में बंद गैंगस्टरों को काबू किया जा सके। जेल मंत्री ने कहा है कि जेल में जो भी अधिकारी गैंगस्टरों से मिले होंगे, उनके खिलाफ सरकार कड़ी कार्रवाई करेगी।

545 गैंगस्टर चिह्नित हुए थे वर्ष 2017 में

2017 में कांग्रेस सरकार ने सत्ता में आने के बाद गैंगस्टरों के खिलाफ एक मुहिम छेड़ी थी। तब सरकार ने राज्य में 545 गैंगस्टरों की पहचान करवाई थी। विक्की गौंडर, प्रेमा लाहौरिया और जयपाल जैसे जाने-माने अपराधियों का सफाया करते हुए पुलिस ने उनमें से 500 के खिलाफ कार्रवाई की थी। हालात ऐसे हो गए थे कि विक्की गौंडर के एनकाउंटर के बाद डर से कुछ गैंगस्टरों ने खुद ही सरेंडर कर दिया था। इनमें से कुछ अभी भी जेल में बंद हैं। इन 500 गैंगस्टरों में से 250 के करीब अभी भी जेल में हैं, जबकि कुछ पंजाब से अन्य राज्यों में भाग गए हैं।

मूसेवाला की हत्या के बाद लिया फैसला

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की अंधाधुंध गोलियां बरसाकर की गई हत्या के बाद सरकार का ये फैसला सामने आया है। मूसेवाला की हत्या के पीछे भी गैंगस्टरों का हाथ है। मूलरूप से पंजाब के रहने वाले गोल्डी बराड़ ने कनाडा से फेसबुक के जरिए मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी ली थी। दिल्ली पुलिस तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से इस मामले में पूछताछ कर रही है। कई अन्य अपराधियों और गैंगस्टरों के भी इस वारदात में शामिल होने के संकेत पंजाब पुलिस को मिल रहे हैं।

ये भी पढ़ें :  राज्यसभा चुनाव में सुनूंगा अंतरात्मा की आवाज, वहीं दूंगा वोट: कुलदीप बिश्नोई

ये भी पढ़ें : राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग के डर ने 28 कांग्रेस विधायकों को पहुंचाया रायपुर

ये भी पढ़ें : अभी गर्मी ढाएगी सितम, सोनीपत सबसे गर्म, येलो अलर्ट

Connect With Us: Twitter Facebook