आज समाज डिजिटल, Punjab News:
केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी ने पंजाब में अवैध रेत खनन से जुड़े मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए कुदरतदीप सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। ईडी की तरफ से ये गिरफ्तारी शनिवार शाम को की गई और शनिवार शाम को ही कुदरतदीप को स्थानीय कोर्ट के सामने पेश किया और रिमांड लिया।

दोनों के बीच रहे हैं कारोबारी संबंध

गिरफ्तार आरोपी कुदरतदीप सिंह का बेहद करीबी संबंध भूपिंदर सिंह के साथ भी रहा है। कुदरतदीप और भूपेन्द्र सिंह के बीच काफी बड़े स्तर का कारोबारी संबंध रहा है। लिहाजा इसी वजह से इस मामले की पड़ताल के बाद तमाम सुबूतों और दर्ज बयानों के आधार पर इस आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

कुदरतदीप के खिलाफ ईडी की ओर से पिछले कुछ समय पहले गैर जमानती धारा यानी एनबीडब्ल्यू जारी करवाया गया था। क्योंकी वो जांच एजेंसी के रडार से फरार हो चुका था। इसी दौरान जांच एजेंसी को शनिवार को कुदरतदीप के अमृतसर में होनें की जानकारी मिली, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

पूर्व मुख्यमंत्री के रिश्तेदार के खिलाफ था मामला दर्ज

पिछले दिनों पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के रिश्तेदार के खिलाफ भ्रष्ट्राचार के मामले का खुलासा हुआ था। पिछले कुछ समय पहले ही पूर्व मुख्यमंत्री चन्नी के भांजे भूपेंद्र सिंह हनी के खिलाफ भ्रष्ट्राचार और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में जब जांच एजेंसी तफ़्तीश कर रही थी।

तफ़्तीश के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री चन्नी और कुदरतदीप सिंह का नाम सामने आया था, उस वक्त सबसे पहले न्यूज 18 ने ही खुलासा किया था कि इसी मामले में चरणजीत सिंह चन्नी समेत अन्य आरोपियों की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं।

जांच में फंसेंगे कई अधिकारी

ईडी की टीम अब प्रमुख तौर पर अवैध रेत खनन से जुड़े मसले के साथ साथ चरणजीत सिंह के कार्यकाल में कई दर्जन अधिकारियों से करोड़ों रुपये लेकर ट्रांसफर किए जाने के मामले की भी जांच कर रही है। ईडी की शुरूआती तफ़्तीश के मुताबिक इस मामले को दर्ज करने के बाद भूपेंद्र सिंह और कुदरतदीप के खिलाफ की गई छापेमारी के दौरान कई महत्वपूर्ण दस्तावेजों को ईडी की टीम ने भूपेंद्र और उसकी कंपनी से संबंधित जप्त किया था,

जिसे विस्तार से हर इनपुट्स को खंगालने में ईडी की एक विशेष टीम काम कर रही है। उन जप्त दस्तावेजों के मुताबिक अवैध तौर पर रेत का खनन और उससे की गई कमाई में कई सरकारी अधिकारियों ने अपने हाथ काले किए हैं, जो अब जांच का मसला है।

यह है केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी का आरोप

केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी (एऊ) ने पिछले साल 2021 के नवंबर महीने में अवैध तौर पर कार्य करने वाले हुए कई रेत माफियाओं के खिलाफ मामला दर्ज किया था, दरअसल साल 2018 में पंजाब पुलिस द्वारा दर्ज एक एफआईआर को ईडी ने टेकओवर करके उसमें मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था। इस मामले में एक दर्जन से अधिक लोगों को का नाम शामिल था लेकिन कुदरतदीप सिंह का नाम मुख्य आरोपी के तौर पर दर्ज किया गया था।

ये भी पढ़ें : आय से अधिक संपत्ति मामले में चौटाला दोषी करार, 26 को सजा पर होगी बहस

ये भी पढ़ें : टीजीटी-पीजीटी के 5500 पदों पर भर्ती जल्द: मनोहर लाल