आज समाज डिजिटल, Punjab News:
सिद्धू मूसेवाला की मौत के बाद उसका एसवाईएल पर गाया गाना ट्रेंड कर रहा है। इस गीत को 16 घंटे में 142 लाख लोग देख चुके हैं। मूसेवाला की मौत के बाद यह पहला गाना है। यह गाना पंजाब में तो पसंद किया जा रहा है, लेकिन हरियाणा वासियों को पसंद नहीं आ रहा। इस पर तरह-तरह के कमेंट किए जा रहे हैं।
शुरू में राज्यसभा सदस्य सुशील गुप्ता का बयान
सिद्धू मूसेवाला के इस गीत की शुरुआत हरियाणा में आम आदमी पार्टी की ओर से राज्यसभा सदस्य सुशील गुप्ता की बात से शुरू होती है। सुशील गुप्ता कह रहे हैं कि पंजाब में हमारी सरकार आ गई है। 2024 में हरियाणा में भी आएगी। इसके अगले वर्ष ही हरियाणा के खेतों में एसवाईएल का पानी पहुंचेगा।
गीत में सिद्धू मूसेवाला ने तंज करते हुए कहा कि हरियाणा एसवाईएल का पानी मांग रहा है, हम एक बूंद नहीं देने वाले। सिद्धू मूसेवाला ने पानी ही नहीं बल्कि चंडीगढ़ और हरियाणा को पंजाब में दिए जाने पर भी तंज कसा है। गाने के विवादित बोल पंजाब में पसंद किए जा रहे हैं, मगर हरियाणा में नहीं।
चंडीगढ़ और एसवाईएल दोनों पर विवाद
एसवाईएल का मुद्दा हरियाणा में सुर्खियों में रहता है और इसके पानी की मांग चल रही है। चंडीगढ़ भी हरियाणा-पंजाब की राजधानी है। इस पर भी विवाद है। ऐसे में इस तरह की बातों को गाने में दोहराने से हरियाणा के युवाओं में रोष है। गाने में सिद्धू मूसेवाला ने किसान आंदोलन में लाल किले पर निशान साहिब के झंडे को फहराने को सही बताया है और पंजाबी गायक बब्बू मान पर भी दोगला होने का तंज कसा है। 26 जनवरी के दिन यह घटना होने पर बब्बू मान ने कहा था कि वे इतना दुख मां-बाप के मरने पर नहीं हुए, जितना आज हुआ है।
बलविंद्र जटाणा की भी की है तारीफ
सिद्धू के गाने में इस बाइट को दिखाया भी गया है। सिद्धू मूसेवाला ने गाने में बलविंदर जटाणा की भी तारीफ की है जिसने एसवाईएल प्रोजेक्ट पर काम कर रहे दो अफसरों की गोली मार दी थी। एसवाईएल गाने में पहले जम्मू और अब मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक के उस बयान को भी लिया है, जिसमें उन्होंने पीएम मोदी को कृषि कानून वापस लेने की हिदायत दी थी।
सत्यपाल मलिक ने कहा था कि ये कौम तो 600 साल भी बात नहीं भूलती। इंदिरा गांधी भी कहती थीं कि ये मुझे मार देंगे और इन्होंने उनको मार दिया। वहीं इन्होंने जरनल डायर को लंदन में जाकर मारा। इसलिए पीएम मोदी से मैं कह रहा हूं कि इनके सब्र का इम्तिहान मत लो।
ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन
ये भी पढ़ें : बिजली संकट, तीन यूनिटों में उत्पादन बंद, बढ़ी मांग
ये भी पढ़ें : अस्थियां विसर्जन करने गया था परिवार, हादसे में 6 ने प्राण गवाएं
ये भी पढ़ें : सड़क हादसे में वैष्णो देवी से लौट रहे परिवार के 4 लोगों की मौत