Punjab News : पंजाब द्वारा पीक पावर डिमांड को पूरा करने में नया रिकार्ड स्थापित: हरभजन सिंह ई.टी.ओ

0
7
Punjab News : पंजाब द्वारा पीक पावर डिमांड को पूरा करने में नया रिकार्ड स्थापित: हरभजन सिंह ई.टी.ओ
Punjab News : पंजाब द्वारा पीक पावर डिमांड को पूरा करने में नया रिकार्ड स्थापित: हरभजन सिंह ई.टी.ओ

Punjab News |चंडीगढ़ | पंजाब ने 19 जून, 2024 को दर्ज किए 15933 मेगावाट के पिछले रिकार्ड को पछाड़ते 29 जून को 16089 मेगावाट की अपनी अब तक की बिजली की सबसे ज्यादा माँग को सफलतापूर्वक पूरा करके एक ऐतिहासिक मील पत्थर स्थापित किया है। पंजाब के बिजली और लोक निर्माण मंत्री हरभजन सिंह ई.टी.ओ ने कहा कि यह शानदार प्राप्ति राज्य के मज़बूत बिजली बुनियादी ढांचे और कौशल प्रबंधन को दर्शाती है।

यहाँ जारी एक प्रैस बयान में बिजली मंत्री हरभजन सिंह ने कहा, ” पंजाब में जून 2024 की दूसरे अर्ध दौरान लगातार 15000 मेगावाट से 15800 मेगावाट तक की बिजली की उच्च शिखर की माँग पूरी की है, जो पिछले साल के इस समय के मुकाबले काफ़ी ज़्यादा है। ” विशेष तौर पर 26 जून, 2024 को पंजाब ने 9 सितम्बर, 2023 को स्थापित किए गए 3427 लाख यूनिट के पिछले रिकार्ड को पार करते एक दिन में अपनी अब तक की सब से अधिक 3563 लाख यूनिट बिजली की माँग को पूरा किया।

बिजली मंत्री ने इस सफलता का श्रेय पी.एस.पी.सी.एल. द्वारा उठाए जा  चुके गए ठोस कदमों को दिया, जिसके नतीजे के तौर पर जून 2024 में पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले बिजली की माँग में हुए 28% के वृद्धि को पूरा किया गया ( 26 जून 2023 तक के 5853 एम.यू.के मुकाबले 26 जून, 2024 तक 7464 एम.यू.)। इसी तरह मई 2024 में पी.एस.पी.सी.एल ने 7231 एम.यू की स्पलाई की, जो कि मई 2023 में से गई 5270 एम. यू. स्पलायी से 37% अधिक है।

मंत्री हरभजन सिंह ने ज़ोर देते हुए कहा कि मुख्य मंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार ने घरेलू, व्यापारिक और औद्योगिक खपतकारों को बिजली कट लगाए बिना यह शानदार प्राप्ति की है, इसके साथ ही राज्य के कृषि खपतकारों को अधिक से अधिक ए.पी.की स्पलाई को सुनिश्चित बनाया है।

यह भी पढ़ें : Sunam News कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने किया ‘अल्ट्रा मॉडर्न ऑटोमेटिक स्वीपिंग मशीन का उद्घाटन

यह भी पढ़ें : Yamunanagar News : कृषि मंत्री ने समाधान शिविर में सुनी लोगों की समस्याएं

यह भी पढ़ें :  Yamunanagar News : नालों का निरीक्षण करने निकले डीएमसी, सीवरेज में बांस डालकर खुद की निकासी

यह भी पढ़ें : Yoga in Asian Games : खेल मंत्री ने एशियाई खेलों में योग को शामिल करने की आईओए की पहल को दिया महत्व

यह भी पढ़ें : Health Tips For Monsoon : इन टिप्स को अपनाकर मॉनसून में रखें सेहत का ख्याल

यह भी पढ़ें : Kurukshetra News : 5 हजार वर्ष पुराने ऐतिहासिक और पौराणिक वट वृक्ष को मिल रही पेंशन

यह भी पढ़ें : Haryana News : पौने 9 एकड़ भूमि गुरुद्वारा साहिब के नाम करना सीएम नायब सिंह सैनी का सराहनीय कदम : जत्थेदार असंध

SHARE