आज समाज डिजिटल, Punjab News:
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में जीएसटी काउंसिल की बैठक चंडीगढ़ में शुरू हुई। ये हयात रिजेंसी में रखी गई है। इसमें महंगाई कम करने के फामूर्ले पर कुछ अहम निर्णय बैठक में प्रस्तावित होगी। जीएसटी परिषद बैठक में लंच के दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान ने शिरकत की। इस दौरान हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय और पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित मौजूद रहे।

अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर भी हुई बात

मनोहर लाल, भगवंत मान और हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के बीच काफी देर तक चर्चा हुई। मनोहर और मान ने एक-दूसरे का कुशलक्षेम पूछने के बाद अंतरराज्यीय मुद्दों पर चर्चा की। राज्यों की कई अहम मांगों पर विचार के साथ जीएसटी काउंसिल की बैठक में कुछ चुनिंदा आइटम्स के टैक्स रेट्स बदलने वाले हैं, जिनका रिकमेंडशन फिटमेंट पैनल ने किया है, हालांकि 113 उत्पादों पर टैक्स दरें बदलने के प्रस्ताव को रेड सिग्नल दिखाया गया है। यह बैठक चंडीगढ़ में दो दिन तक चलेगी। इसके बाद केंद्र और राज्य सरकारें महंगाई काम करने के फामूर्ले पर काम करेंगी। बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले किए जाएंगे।

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन