Punjab News: पंजाब का शानदार प्रदर्शन, नामीबिया से वनडे सीरीज 4-1 से जीती

0
387
मोहाली (आज समाज): डोमेस्टिक क्रिकेट सीजन से पहले इंटरनेशनल एक्सपोजर टूर पर नामीबिया गई पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन(पीसीए) की टीम पूरी तरह से सफल रही। पांच मैच की वनडे सीरीज में टीम ने नामीबिया को 4-1 से शिकस्त दी। पहले चारों मुकाबले पंजाब ने एकतरफा अंदाज में जीते, लेकिन अंतिम मैच में नामीबिया टीम को करीबी जीत मिली। युवाओं ने बल्ले और गेंद दोनों से अच्छा प्रदर्शन किया। टीम पंजाब ने साबित कर दिया कि वे आगामी चैलेंज के लिए तैयार हैं।
दौरे के पहले मैच में पंजाब ने 3 विकेट से जीत दर्ज की। नामीबिया के बनाए 173/10 रन के जवाब में पंजाब ने 33 ओवर में 179/7 रन बना लिए। ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए नमन धीर को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
दूसरे वनडे मैच में पंजाब ने मेजबान टीम को 87 रन से मात दी। पंजाब ने पहले 256/10 रन बनाए और जवाब में नामीबिया 169/10 रन ही जोड़ सकी। मयंक मार्कंडेय को शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया।
तीसरे मैच में नामीबिया ने पहले बल्लेबाजी की अौर वे 147/10 रन ही बना सके। पंजाब ने जवाब में 14.1 ओवर में बिना विकेट गंवाए 149/0 रन बनाकर जीत दर्ज की। प्रभसिमरन सिंह को आतिशी बल्लेबाजी करने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
चौथे मैच में पंजाब को 33 रन से जीत मिली। टीम ने पहले खेलते हुए 266/10 रन बनाए और मेजबान नामीबिया टीम 233/10 रन बनाकर ढेर हो गई। जस इंदर सिंह जीत के स्टार रहे और उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।
दौरे के 5वें और अंतिम वनडे मैच में नामीबिया ने पहले 228/9 रन बनाए। जवाब में पंजाब टीम 184/10 रन ही बना सकी। शॉन फॉचे ने अच्छी गेंदबाजी की और उन्हें मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया। पंजाब के लिए हरप्रीत बराड़ ने 4 और मयंक मार्कंडेय ने 3 विकेट लिए।