27 सेलिब्रिटीज को सुरक्षा देने के लिए सरकार तैयार, पहुंचे कई आवेदन

0
319
Government ready to give security to 27 celebrities
Government ready to give security to 27 celebrities

आज समाज डिजिटल, Punjab News: पंजाब में मशहूर गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद वीआईपी सुरक्षा के मामले में कुछ फेरबदल होने जा रहा है। सरकार ने वीआईपी सुरक्षा की समीक्षा शुरू कर दी है। कई लोगों की सुरक्षा को बहाल करना शुरू कर दिया है। मूसेवाला हत्याकांड के बाद कई लोगों ने सुरक्षा के लिए जहां हाईकोर्ट का रुख किया है वहीं कुछ ने सरकार को सीधे आवेदन दिए हैं।

सरकार की ओर से खाका लगभग तैयार

इसी कड़ी में सरकार 27 सेलिब्रिटीज को सुरक्षा देने की तैयारी कर रही है। सुरक्षा को लेकर सरकार को आज बुधवार को हाईकोर्ट में जवाब भी दायर करना है और यह भी बताना है कि वीआईपी सुरक्षा हटाने की अधिसूचना पब्लिक में लीक कैसे हुई थी। सरकार ने इससे पहले सेलिब्रिटी को सुरक्षा देने का खाका तैयार कर लिया है। योजना के तहत हर सेलिब्रिटी को 24 घंटे के लिए 4 से 6 सुरक्षाकर्मी मुहैया करवाएगी।

कलाकारों के नाम का खुलासा नहीं

पुलिस ने अभी तक फिल्म और म्यूजिक इंडस्ट्री से संबंधित कलाकारों के नाम और सुरक्षा कारणों का खुलासा नहीं किया है। बताया जा रहा है कि ये 27 सेलिब्रिटी मोहाली, लुधियाना, जालंधर, फिरोजपुर, बठिंडा, फरीदकोट, मुक्तसर, पटियाला, अमृतसर जिले से संबंध रखते हैं। सरकार ने इसके निर्देश जारी कर दिए हैं।

अब कोर्ट में सुनवाई 18 अगस्त को

न्यायमूर्ति करमजीत सिंह की पीठ के समक्ष पेश हुए अजय पाल ने कहा कि दिल्ली पुलिस ने 17 वांछित गैंगस्टरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार इनमें से कुछ गैंगस्टरों ने विक्की की हत्या को अंजाम देना कबूल किया था। इसलिए उनकी जान को खतरा है और उन्हें सुरक्षा प्रदान की जानी चाहिए। इस पर न्यायमूर्ति करमजीत सिंह ने प्रतिवादियों को प्रस्ताव का नोटिस जारी किया है। पीठ ने मामले की सुनवाई 18 अगस्त की तय की है।

ये भी पढ़ें : आय से अधिक संपत्ति मामले में चौटाला दोषी करार, 26 को सजा पर होगी बहस

ये भी पढ़ें : टीजीटी-पीजीटी के 5500 पदों पर भर्ती जल्द: मनोहर लाल

  • TAGS
  • No tags found for this post.