आज समाज डिजिटल, Punjab News:
सिद्धू मूसेवाला कत्ल कांड मामले में नामजद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को आज अमृतसर कोर्ट में पेश किया। यहां से उसे 6 जुलाई तक रिमांड पर भेज दिया गया। आज समाज को ये जानकारी अमृतसर के एसीपी ने दी।

सोमवार मध्यरात्रि पहुंचे थे यहां

गैंगस्टर राणा कंधोवालिया हत्याकांड मामले में पूछताछ करने के लिए अमृतसर पुलिस गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को सोमवार-मंगलवार की मध्यरात्रि अमृतसर लेकर पहुंची थी। अमृतसर पुलिस मानसा से एक दिन के ट्रांजिट रिमांड पर बिश्नोई को लेकर आई थी, जिसे भारी सुरक्षा के बीच मंगलवार सुबह अदालत में पेश करने के बाद 8 दिनों के पुलिस रिमांड पर ले लिया गया है। गैंगस्टर बिश्नोई को स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल में रखा गया है और यहीं से ही बुलेट प्रूफ गाड़ी से उसे अदालत में पेश करने के लिए ले जाया गया था।

पुलिस को मिल सकती है बड़ी जानकारी

अमृतसर पुलिस को बिश्नोई से पूछताछ के दौरान कंधोवालिया हत्याकांड में बड़ी जानकारी मिल सकती है। बताया जा रहा है कि दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया को भी पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर अमृतसर लाकर दोनों को (बिश्नोई और जग्गू) आमने-सामने बिठा कर पूछताछ कर सकती है। गैंगस्टर राणा कंधोवालिया की 3 अगस्त 2021 को अमृतसर के सर्कुलर रोड स्थित केडी अस्पताल में कुछ युवकों ने गोलियां मार कर हत्या कर दी थी। सोशल मीडियो पर पोस्ट डालकर कंधोवालिया की मौत की जिम्मेदारी जग्गू भगवानपुरिया ने ली थी।

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन