आज समाज डिजिटल, Punjab News:
कनाडा में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या के संबंध में वीडियो के माध्यम से मुंह खोला है। गोल्डी बराड़ ही मूसेवाला मर्डर का मास्टरमाइंड है। वीडियो में बराड़ नकाबपोश है, उसका चेहरा नहीं दिख रहा। पंजाब और दिल्ली पुलिस ने उसकी आवाज की पुष्टि की है।
गोल्डी बराड़ ने यह कहा वीडियो में
इसमें वह बता रहा है कि उसका नाम गोल्डी बराड़ है। वह मुक्तसर साहिब का रहने वाला है। आप सब लोग मुझे जानते ही हो। पिछले काफी समय से आप सभी लोग मेरा नाम खबरों में सुन रहे होगे। मूसेवाला केस से मेरा नाम जोड़ा गया। मुझे कोई पछतावा नहीं। मैंने पहले भी बोला था कि ये काम मैंने करवाया था। समय के साथ सब होता है। सिद्धू दोषी था। हमारे 2 भाइयों के कत्ल में उसका हाथ था।
मूसेवाला ने अपनी गाने की इमेज को सच साबित करने की कोशिश की थी। उसने ऐसी गलतियां की, जो भूलने वाली नहीं। उसे सजा मिलनी थी। कानून इन लोगों के लिए नहीं है। वह बड़े-बड़े मंत्रियों का, उनके बेटों का दोस्त था। ऐसे लोगों का कोई कुछ नहीं कर सकता। इनके लिए सब जायज है। इसके अलावा हमारे पास कोई विकल्प नहीं था। जो हमें सही लगा, हमने किया। हमने जस्टिस कर दिया। भगवान सब जानते हैं, सबके मन की जानते हैं। हमें जो भी सजा मिलेगी मंजूर है। हमें और किसी पर यकीन नहीं। जो हमने करना था कर दिया।
मूसेवाला ने कई घरों के चिराग बुझाए: गोल्डी बराड़
गोल्डी बराड़ अपने वीडियो संदेश में कह रहा है कि हम वीडियो बना रहे हैं। इसके पीछे हमारा मकसद है। हमें खराब ही रहने दो। हमें अच्छा नहीं बनना। अच्छे लोगों की कोई पूछ नहीं होती। सिद्धू मूसेवाला को उसके जीते जी लोग गालियां देते थे। उसको कोई पसंद नहीं करता था।
कहते थे कि वह पंजाबियों की इमेज खराब करता है। उसके मरने पर उसकी इमेज बदल गई। लोगों को यह नहीं पता कि इससे पहले मूसेवाला ने कितने घरों का बुरा हाल किया था। कितने घरों के चिराग बुझाए। मेरा क्या कर लिया, मेरा क्या पट लिया, वह गाने में भी ऐसी बातें करता था, मेरा बेकसूर भाई मारा गया था।
जान बचाने को सिद्धू का 2 करोड़ का ऑफर था
गैंगस्टर ने आगे कहा कि बागियों के गाने गाता था। ऐसे थोड़ी होता है। जब दीप सिद्धू का अंतिम संस्कार हो रहा था, तब भी मूसेवाला शराब पी रहा था। नाच रहा था। ऐसे समय में भी उसने अखाड़ा लगाया था। लोग तब विरोध कर रहे थे, लेकिन अब लोग सब भूल गए।
विक्की मिड्डूखेड़ा की मौत के बाद सिद्धू मूसेवाला ने मुझे 2 करोड़ का ऑफर दिया था और कहा था कि गुरुद्वारे जाकर कसम खाओ कि मुझे नुकसान नहीं पहुंचाओगे, लेकिन मैंने भाई के खून का बदला ले लिया। उसको पता था कि उसको मार देंगे। कई लोगों के पास गया, लेकिन राजीनामा नहीं हुआ। मूसेवाला को शहीद कह रहे होङ्घपहले शहीद का मतलब समझ लोङ्घ हमें तो खराब ही रहने दो।
विक्की के हत्यारे सिद्धू की गाड़ी में घूमते थे: बराड़
गोल्डी बराड़ वीडियो में कहता है कि विक्की मिड्डूखेड़ा के हत्यारे सिद्धू मूसेवाला की बुलेट प्रूफ गाड़ी में घूम रहे होते थे। आगे-पीछे पुलिस घूम रही होती थी। लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दुश्मन सिद्धू के साथ घूम रहे होते थे। विक्की मिड्डूखेड़ा की हत्या में जब सिद्धू मूसेवाला का नाम आया था, तब उसने टैटू बनवाया था। उसने विक्की के शूटर्स को पनाह दी थीङ्घजो लोगों के घरों में चिट्ठियां जा रही हैं कि हम फिरौती मांग रहे हैं, तो ऐसा नहीं है। हम आम लोगों से फिरौती नहीं मांगते हैं, जिन लोगों के पास करोड़ों रुपये होते हैं, हम उनसे फिरौती मांगते हैं।
ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद
ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन
ये भी पढ़ें : राहत: रेलवे चलाएगा 205 स्पेशल ट्रेनें, ये है समय और रूट
ये भी पढ़ें : अस्थियां विसर्जन करने गया था परिवार, हादसे में 6 ने प्राण गवाएं
ये भी पढ़ें : ऐसा जिम, जहां सांड करते हैं कसरत