आज समाज डिजिटल, Punjab News:
पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला पर चल रहे केस काफी समय तक उनका पीछा नहीं छोड़ेंगे। मूसेवाला के खिलाफ केस करने वाले एडवोकेट सुनील मल्लन ने बताया कि उनके साथ जो हुआ, वह गलत है। इसके लिए वे भी दुखी हैं। जो केस उन्होंने फाइल किया है, वह चलता रहेगा।

ये भी पढ़ें : Moose Wala Murder Case: सिद्धू मूसेवाले की हत्या को ‘राजनीतिक हत्या’ करार किया, हो रहे प्रदर्शन

उल्लेखनीय है कि मूसेवाला पर चंडीगढ़ की अदालत में एडवोकेट मल्लन ने इसी वर्ष केस दायर किया था। उन्होंने यह केस वकीलों की छवि को खराब करने के मामले में था। साल 2021 में मूसेवाला ने संजू गाने में वकीलों का न केवल अपमान किया था, बल्कि उन पर भद्दे कमेंट भी किए थे। इस बात पर जिला अदालत के एडवोकेट मल्लन ने मूसेवाला को कोर्ट में घसीटा था। मूसेवाला अब दुनिया में नहीं रहे तो नाम अपने आप हट जाएगा, लेकिन कुछ समय लगेगा। जो लोग संजू गीत के साथ जुड़े थे, उन पर यह केस अदालत में चलता रहेगा।

ये भी पढ़ें : Moose Wala Murder Case परिवार ने मूसेवाला का पोस्टमार्टम कराने से किया इनकार

मूसेवाला और विवाद, एक सिक्के के दो पहलू

Sidhu Moose Wala

मूसेवाला बरनाला में एके-47 भी चलाता दिखा था। इसकी वीडियो वायरल होने पर पंजाब पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज किया था। मूसेवाला के खिलाफ मानसा में फरवरी, 2020 को गाने के माध्यम से भद्दी शब्दावली इस्तेमाल करने को लेकर केस दर्ज हुआ था। संगरूर जिले में भी उसके खिलाफ केस दर्ज हुआ था। एक आपराधिक केस में जब जमानत दी तो अंडरटेकिंग दी थी कि ऐसे शर्मनाक गाने नहीं गाएगा, मगर जमानत पर छूटने के बाद फिर ऐसे गीत गाने लगा था।

ये भी पढ़ें : ये है मूसेवाला का पसंदीदा ट्रैक्टर, अंतिम यात्रा इसी पर

ये भी पढ़ें : सिद्धू मूसेवाला का अंतिम संस्कार शमशान घाट में न होकर उनके घर के पास ही खेत में होगा

ये भी पढ़ें : Moose Wala Murder Case: आज शांत है बंदूक को गर्लफ्रेंड बताने वाला गायक

ये भी पढ़ें : Moose Wala Murder Case परिवार ने मूसेवाला का पोस्टमार्टम कराने से किया इनकार

ये भी पढ़ें : सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद रैपर ड्रेक, सलीम मर्चेंट और दिलजीत दोसांझ ने जताया शोक