Punjab News: किसानों का दिल्ली कूच करने का ऐलान किसान नेता बोले बॉर्डर खोलते ही करेंगे प्रस्थान

0
215

चंडीगढ़ (आज समाज): हरियाणा-पंजाब के बीच शंभू बॉर्डर पर डटे किसानों ने दिल्ली कूच का ऐलान करदिया है। चंडीगढ़ में मीटिंग के बाद किसान नेता जगजीत डल्लेवाल ने कहा किशंभू बॉर्डर खुलते ही किसान दिल्ली कूच करेंगे। उन्होंने कहा कि हमें सिर्फ सामानइकट्‌ठा करने में समय लगेगा, उसके बाद हम दिल्ली की तरफ रवाना हो जाएंगे।

किसानों ने किसान शुभकरण के मौत मामले में गठित स्पेशल टास्क फोर्स (SIT) को खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार के अधिकारी कोजांच देने से इंसाफ की उम्मीद नहीं बचती।

वहीं शंभू बॉर्डर पर लगी 8 लेयर की बैरिकेडिंग फिलहाल नहीं हटेगी। 10 जुलाईको पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने 7 दिन के अंदर बॉर्डर खोलने के आदेश दिएथे। आज इसका अंतिम दिन है, लेकिन इसको लेकर हरियाणा सरकार सुप्रीमकोर्ट चली गई है। सरकार अब सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार कर रही है। दिल्ली कूच के लिए पंजाब के कई जिलों से किसानों के जत्थे ट्रैक्टर-ट्रॉलियों मेंजींद से सटे खनौरी और अंबाला से लगते शंभू बॉर्डर पर पहुंचने लगे हैं। इनट्रैक्टर-ट्रॉलियों में 6 माह का राशन है।

वहीं किसानों के कल अंबाला में प्रदर्शन से पहले वॉटर कैनन बॉय नवदीपजलबेड़ा को पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है। किसानों ने कल जमानत की मांग को लेकर अंबाला की नई अनाज मंडी में प्रदर्शनकर एसपी के घेराव की चेतावनी दी थी।