आज समाज डिजिटल, Punjab News: पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला (शुभदीप सिंह सिद्धू) को मानसा के जवाहरपुर गांव में गोली मार दी गई। गंभीर हालत में सिद्धू मूसेवाले को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने गायक को मृत घोषित कर दिया। राज्य पुलिस द्वारा सुरक्षा कम किए जाने पर रविवार को मनसा में गोली मारकर हत्या कर दी गई। पता चला है कि सिद्धू मूसेवाला के परिवार ने शव का पोस्टमार्टम कराने को तैयार नहीं है।

ये भी पढ़ें : पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या

पोस्मॉर्टम के लिए किया इनकार

Musewala’s Post-Mortem Refused

पुलिस ने कहा कि लॉरेंस बिश्नोई गिरोह और कनाडा के एक गैंगस्टर ने हमले की जिम्मेदारी ली है। सिद्धू मूसेवाले के परिवार ने मूसेवाले की बॉडी का पोस्मॉर्टम के लिए इनकारकर दिया है। मूसेवाले के परिवार ने इस मामले की जांच एनआई से करवाने की मांग की है। परिवार वालो का कहना है कि इस हत्या के मामला अंतरराष्ट्रीय स्तर से जुड़ा हुआ है। इसलिए इस मामले की जांच एनआईए द्वारा की जानी चाहिए।

इस मामले की जांच एनआई द्वारा की जाए

Musewala’s Post-Mortem Refused

परिवार वालो का कहना है कि उन्हें पंजाब पुलिस की एसआईटी की जांच पर कोई
ऐतराज़ नहीं है लेकिन एनआई और अन्य एजेंसियों को भी इस मामले में शामिल किया जाना चाहिए। पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के परिवार ने डीजीपी से स्पष्टीकरण मांगा है कि सिद्धू मूसेवाला की सुरक्षा वापिस ले लिया गया है कि खबर को लीक क्यों किया गया?

जाने क्या हुआ सिद्धू मूसेवाले के साथ

सिद्धू मूसेवाले के परिवार का कहना है कि बीते 9 दिनों से सोशल मीडिया के जरिए उन्हें लगातार जान से मारने की धमकियां दी जा रही थी लेकिन मूसेवाला ने जिसकी जानकारी न तो अपने सुरक्षाकर्मियों को दी और न ही पुलिस को कोई शिकायत दी।

मूसेवाले के पिता बलकौर सिंह ने कहा

Musewala’s Post-Mortem Refused

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाले को दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी यह हत्या 29 मई को हुआ है। सिद्धू मूसेवाला की थार जीप पर कई गोलियां चलाकर मूसेवाले की हत्या की गई थी। सिद्धू मूसेवाले के पिता बलकौर सिंह का कहना है कि जब उनके बेटे शुभदीप पर हमला हुआ तो वह कुछ ही दूरी पर वही पर दूसरी कार में मौजूद थे।

कार में सवार 4 व्यक्तियों ने चलाई शुभदीप पर गोलियां

शुभदीप की जीप का एक कोरोला कार पीछा कर रही थी। मानसा के जवाहरपुर गांव में के बाहरी रास्ते पर खड़ी एक सफेद बोलेरो में सवार 4 व्यक्तियों ने सिद्धू मूसेवाला की थार जीप पर गोलियां चलाई जिसके चलते उनकी मौत हो गई।

ये भी पढ़ें : यूथ ब्लड डोनर और लुधियाना प्राइड वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा रक्तदान शिविर के दौरान 200 यूनिट डोनेट