मूसेवाला मर्डर: अहम सबूत, सीसीटीवी में दिखे 7 चेहरे

0
260
Evidence Found in Sidhu Moose Wala Murder Case
Evidence Found in Sidhu Moose Wala Murder Case

आज समाज डिजिटल, Punjab News: सिद्धू मूसेवाला का मंगलवार को उनके पैतृक गांव मूसा में अंतिम संस्कार हो रहा है। इस दौरान भीड़ जुटी है। सिद्धू की मौत पर सियासत भी गरमा गई है। इस बीच पंजाब पुलिस हत्यारों को पकड़ने की कोशिश कर रही है। ऐसे में पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज मिली है, जिसमें 7 लोग ढाबे में खाना खा रहे हैं। पुलिस ने इनमें से कुछ की पहचान कर ली है। पुलिस को इन पर शक है।

ढाबे पर खाना खाते दिखे संदिग्ध

पंजाब पुलिस को मिला ये सीसीटीवी फुटेज ढाबे का है, जो मनसा जिले में भीखी रोड पर है। हमले से पहले 29 मई की सुबह ये लोग ढाबे में थे। सीसीटीवी में 7 लोग ढाबे में खाना खा रहे हैं। पुलिस ने इनमें से दो युवकों की पहचान कर ली है। इनके नाम मनप्रीत सिंह मन्नू निवासी कुस्सा और जगरूप सिंह रूपा निवासी जौरा हैं। कुस्सा और जौरा पंजाब के ही गांव हैं। पुलिस अब इनकी धरपकड़ में जुटी है। बाकी लोगों की पहचान की कोशिश की जा रही है।

जांच में ये नाम भी आए सामने

इसके अलावा पुलिस की अब तक की जांच में कई नाम सामने आए हैं, जिनके बारे में शक है कि वो किसी न किसी तरह सिद्धू मूसेवाला की हत्या से जुड़े हुए हैं। पुलिस को जिन लोगों पर शक है उनमें हिसार निवासी भोला, नारनौद के रहने वाले सतेंदर काला, सोनू काजल व बिट्टू के अलावा अजय गिल, अमित काजला, गोल्डी बरार, लॉरेंस बिश्नोई और एक पंजाबी सिंगर का मैनेजर सचिन और जग्गू भगवानपुरिया शामिल हैं। इनमें ज्यादातर पंजाब और हरियाणा के हैं।

गोल्डी बरार पुलिस ने निशाने पर

गोल्डी बरार वैसे तो मुक्तसर का है, लेकिन इन दिनों कनाडा में उसके छिपे होने का शक है। सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद गोल्डी ने ही फेसबुक पोस्ट में हत्या की जिम्मेदारी ली थी। उसने कहा था कि विकी मद्दूखेड़ा और गुरलाल बरार की मौत का बदला लेने के लिए उसने और लॉरेंस बिश्नोई ने इस हत्या को अंजाम दिया है। गोल्डी के पिता असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर हुआ करते थे, लेकिन बरार पर एक मर्डर का आरोप लगने के बाद उन्हें जबरन रिटायरमेंट दे दिया गया था।

तिहाड़ में गैंगस्टरों से पूछताछ

इस बीच, पुलिस ने दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, काला जठेड़ी और काला राणा से सिद्धू मूसेवाला की हत्या के सिलसिले में पूछताछ की है। पंजाब के पुलिस प्रमुख वीके भवरा ने रविवार को कहा था कि पहली नजर में सिद्धू की हत्या लॉरेंस बिश्नोई और लकी पटियाला गैंगों की आपसी लड़ाई का नतीजा लग रहा है।

पुलिस का मानना है कि लॉरेंस बिश्नोई जेल के अंदर से ही बरसों से अपना रैकेट चलाता रहा है। पहले वह राजस्थान की जेल में बंद था, फिर उसे दिल्ली शिफ्ट कर दिया गया। पंजाब ही नहीं राजस्थान, हरियाणा और दिल्ली में उसके खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास, उगाही, लूट, डकैती के तमाम केस दर्ज है।

ये भी पढ़ें : ये है मूसेवाला का पसंदीदा ट्रैक्टर, अंतिम यात्रा इसी पर

ये भी पढ़ें : सिद्धू मूसेवाला का अंतिम संस्कार शमशान घाट में न होकर उनके घर के पास ही खेत में होगा

ये भी पढ़ें : Moose Wala Murder Case परिवार ने मूसेवाला का पोस्टमार्टम कराने से किया इनकार

ये भी पढ़ें : सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद रैपर ड्रेक, सलीम मर्चेंट और दिलजीत दोसांझ ने जताया शोक

  • TAGS
  • No tags found for this post.