Aaj Samaj (आज समाज), Punjab News, चंडीगढ़: पंजाब पुलिस ने राज्य के भुलत्थ से कांग्रेस विधायक सुखपाल सिंह खैरा को 8 साल पुराने ड्रग्स केस में आज गिरफ्तार किया। खैरा को सुबह करीब छह बजे एक आपरेशन के दौरान चंडीगढ़ में सेक्टर-5 स्थित उनके आवास से अरेस्ट किया गया। पुलिस अधीक्षक रैंक के एक अधिकारी के साथ फाजिल्का पुलिस की एक टीम खैरा के आवास पर पहुंची थी। सूत्रों के अनुसार फाजिल्का के जलालाबाद में नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस अधिनियम के तहत उनपर केस दर्ज था।

सुखपाल ने पुलिस कार्रवाई पर उठाए सवाल

सुखपाल खैरा ने पुलिस कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं। खैरा के फेसबुक लाइव वीडियो में उन्हें पुलिस के साथ बहस करते देखा जा सकता है। वह अपने बेडरूम में घुसने को लेकर पुलिस का विरोध भी करते नजर आ रहे हैं। साथ ही कह रहे हैं कि उन्हें राजनीतिक हिसाब बराबर करने के मकसद से परेशान किया जा रहा है। सुखपाल पुलिस से वारंट दिखाने की मांग भी कर रहे हैं। वह पुलिस कर्मियों से अपनी पहचान बताने को भी कह रहे हैं, क्योंकि उनमें से कुछ सादे कपड़ों में थे।

एनडीपीएस मामले में कार्रवाई : पुलिस

एक पुलिसकर्मी वीडियो में सुखपाल खैरा को बताता है कि वह डीएसपी जलालाबाद अच्छरू राम शर्मा हैं। खैरा फेसबुक लाइव वीडियो में उस मामले में पूछते हुए सुने जा सकते हैं, जिसमें उनके खिलाफ पुलिस कार्रवाई करने आई है। डीएसपी अच्छरू शर्मा को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि यह एनडीपीएस मामला है, जिस पर खैरा कहते हैं कि इस मामले को सुप्रीम कोर्ट पहले ही कैंसिल कर चुका है।

कोर्ट से लगाएंगे न्याय की गुहार : सुखपाल

सुप्रीम कोर्ट ने 2015 के एनडीपीएस मामले में सुखपाल खैरा को राहत देते हुए कहा था कि पुलिस चाहे तो इस मामले की आगे भी जांच कर सकती है। इसी आधार पर पंजाब पुलिस ने खैरा को गिरफ्तार किया है। फाजिल्का ड्रग्स तस्करी मामले में सेशन जज के आदेश पर 13 अप्रैल 2023 को पंजाब पुलिस के डीआईजी स्वप्न शर्मा के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन हुआ। एसआईटी जांच में सुखपाल खैरा ड्रग्स तस्करी में शामिल पाए गए। इस मामले में बाकी जो ड्रग्स तस्कर थे उन्हें 10 साल की सजा हो चुकी है। सुखपाल खैरा ने कहा कि वह कोर्ट का रुख करेंगे और न्याय की गुहार लगाएंगे।

यह भी पढ़ें :

Connect With Us: Twitter Facebook