अटारी सीमा पर ड्रोन डिटेक्टर तैनात, पाकिस्तानी ड्रोन को पहचान लेगी जर्मन शेफर्ड ‘फ्रूटी’

0
298
Drone detector deployed at Attari borderDrone detector deployed at Attari border
Drone detector deployed at Attari border

आज समाज डिजिटल, Punjab News: भारत में तेजी से बढ़ रही पाकिस्तानी ड्रोन की घुसपैठ को रोकने के लिए बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) ने सीमा पर एक ऐसे श्वान को तैनात किया है, जो दूर से ही ड्रोन की आवाज को पहचान लेगा। इसके लिए पंजाब में भारत-पाक पर जर्मन शेफर्ड प्रजाति की मादा फ्रूटी को ग्वालियर के टेकनपुर स्थित बीएसएफ के राष्ट्रीय श्वान प्रशिक्षण केंद्र में ट्रेनिंग के बाद तैयार किया है।

इजराइल और अमेरिका के बाद भारत तीसरा देश

इसकी तैनाती के साथ ही भारत विश्व में इजराइल और अमेरिका के बाद ऐसा तीसरा देश बन गया, जिसने अपने पड़ोसी देशों की ड्रोन गतिविधियों पर नजर रखने के लिए ट्रेंड डॉग को तैनात किया है। पिछले दो साल से पाकिस्तान से लगती भारतीय सीमा पर ड्रोन के जरिये हेरोइन तस्करी और हथियारों को भेजने की घटनाएं बढ़ी हैं। प्रशिक्षित श्वान की मदद से इन घटनाओं को रोकने में मदद मिलेगी।

ध्वनि तरंगों को आसानी से पकड़ती है

जर्मन शेफर्ड प्रजाति की डॉग की श्रवण क्षमता काफी अच्छी होती है। वे ध्वनि तरंगों को आसानी से पकड़ सकते हैं। इसके लिए जर्मन फ्रूटी का चयन कर ग्वालियर के टेकनपुर स्थित बीएसएफ के राष्ट्रीय श्वान प्रशिक्षण केंद्र में भेजकर उसे ध्वनि की तरंगों को पकड़ने के लिए प्रशिक्षित किया गया।

दो महीने की ट्रेनिंग में श्वान को ड्रोन की आवाज से भी परिचित करवाया गया और इस तरह देश का पहला ड्रोन डिटेक्टर श्वान तैयार किया। यह ड्रोन की आवाज को काफी दूर से ही पहचान कर जवानों को सतर्क कर देती है। ट्रेनिंग पूरी होने और माहिरों की ओर से फ्रूटी का काम देखने के बाद उसे अटारी सीमा पर तैनात किया गया।

सीमा पर बीएसएफ जवान चौकस: आसिफ

बीएसएफ हेडक्वार्टर पंजाब फ्रंटियर इंस्पेक्टर जनरल आसिफ जलाल ने बताया कि पंजाब की सीमा पर तेजी से बढ़ी ड्रोन की गतिविधियों से निपटने के लिए बीएसएफ जवान चौकस हैं। ड्रोन डिटेक्टर श्वान की तैनाती के बाद पड़ोसी देश की सीमा पर की जाने वाली ड्रोन की गतिविधियों पर आसानी से नजर रखी जा सकेगी। अन्य श्वान को भी इसी तरह की ट्रेनिंग देकर तैयार किया जा रहा है, ताकि पूरी पंजाब बेल्ट पर ड्रोन डिटेक्टर श्वान की तैनाती की जा सके।

ये भी पढ़ें : आय से अधिक संपत्ति मामले में चौटाला दोषी करार, 26 को सजा पर होगी बहस

ये भी पढ़ें : टीजीटी-पीजीटी के 5500 पदों पर भर्ती जल्द: मनोहर लाल

  • TAGS
  • No tags found for this post.