आज समाज डिजिटल, Punjab News:
पंजाब विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो गया है। आज विधानसभा सत्र में स्पीकर कुलतार सिंह के नेतृत्व में अहम मुद्दों पर चर्चा करने से पहले सिद्धू मूसेवाला सहित 11 दिवंगत आत्मताओं को श्रद्धांजलि दी गई।

सदन की कार्रवाई दोपहर तक के लिए स्थगित

विधानसभा में 2 मिनट मौन धारण करते हुए इन दिवंगत रूहों को श्रद्धांजलि दी गई। इसके अलावा सदन में अन्य बिछड़ी रूहों के नाम दर्ज करने की अपील भी की। इन रूहों को श्रद्धांजलि देने के बाद सदन की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित कर दी। इस दौरान स्पीकर संधवा ने कहा कि इनका मार्गदर्शन करना इन बिछड़ी रूहों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

गौरतलब है कि पंजाब सरकार की ओर से ऐलान किया गया था। पंजाब का बजट सेशन का सीधा प्रसारण लोगों तक पहुंचाया जाएगा, जिससे कि लोगों को जानकारी मिल सके कि किस तरह लोगों और उनके हलकों के मुद्दे सेशन में उठाए जाते हैं। इसी के चलते आज से बजट सेशन शुरू हो गया फिलहाल श्रद्धाजलिं देने के बाद इस सदन की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित कर दी गई है।

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन