आह समाज डिजिटल Punjab News: पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला को मानसा के जवाहरपुर गांव में गोली मार दी गई। गंभीर हालत में सिद्धू मूसेवाले को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने गायक को मृत घोषित कर दिया। इस हमले में दो अन्य लोग भी घायल हुए हैं, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। यह घटना पंजाब पुलिस की ओर से सिद्धू मूसेवाला सहित 424 लोगों की सुरक्षा वापस लेने के ठीक एक दिन बाद हुई है।
भाजपा नेता ने पंजाब सरकार को घेरा
भाजपा नेता मंजिंदर सिंह सिरसा ने पंजाब सरकार को हुई हत्या के कारण घेर लिया है। भाजपा नेता ने कहा, पंजाब की शान बढ़ाने वाले प्रसिद्ध गायक मूसेवाला, अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान कि घटिया राजनीति के कारण वह गोलियों का शिकार हो गए और उनकी हत्या हो गई।
पार्टी ने लोगों की सुरक्षा हटाकर घटिया काम
हत्या की निंदा करते हुए कहा हत्यारे को पता था कि उनकी सुरक्षा हट गई है जिसके चलते हमला किया गया। पंजाब सीएम भगवत मान पर 302 की धारा लगनी चाहिए और अरविंद केजरीवाल पर भी मुकदमा दर्ज होना चाहिए। ये ही उनकी मौत के लिए जिम्मेदार हैं। एक पार्टी ने लोगों की सुरक्षा हटाकर घटिया काम किया।
ये भी पढ़ें : यूथ ब्लड डोनर और लुधियाना प्राइड वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा रक्तदान शिविर के दौरान 200 यूनिट डोनेट
ये भी पढ़ें : पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या
ये भी पढ़ें : आरपीएस स्कूल में 11वीं कक्षा में प्रवेश के लिए स्कॉलरशिप परीक्षा देने उमड़ा विद्यार्थियों का सैलाब