आज समाज डिजिटल Punjab News: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस को सुलझाने के लिए पंजाब पुलिस की छापेमारी लगातार जारी है। अब इस कत्ल के तार हरियाणा से भी जुड़ गए हैं।
बोलेरो गाड़ी से था कनेक्शन
आपको बता दें कि सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में पुलिस ने हरियाणा से 2 युवकों को गिरफ्तार किया है। इन्हें फतेहाबाद जिले से पकड़ा गया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक पकड़े गए आरोपी पवन बिश्नोई और नसीब खान हैं। दोनों के तार मूसेवाला हत्याकांड से जुड़े हैं। सूत्रों के मुताबिक मूसेवाला की हत्या में इस्तेमाल हुई बोलेरो गाड़ी से इनका कनेक्शन है।
गैंगस्टर लॉरेंस को प्रोडक्शन वारंट
बता दें कि कोरोला के साथ इसी बोलेरो में आए शूटर्स ने मूसेवाला की हत्या की थी। इन दोनों के खिलाफ मोगा में हत्या का केस भी दर्ज है। इसके अलावा पुलिस ने गैंगस्टर लॉरेंस को प्रोडक्शन वारंट पर तिहाड़ जेल से लाकर पूछताछ की तैयारी पूरी कर ली है। अब उसके दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल के पास 5 दिन का वारंट खत्म होने का इंतजार किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें : आय से अधिक संपत्ति मामले में चौटाला दोषी करार, 26 को सजा पर होगी बहस
ये भी पढ़ें : टीजीटी-पीजीटी के 5500 पदों पर भर्ती जल्द: मनोहर लाल