आज समाज डिजिटल, Punjab News:
पंजाब बोर्ड 12वीं का रिजल्ट निकल गया है। छात्रों और अभिभावकों को इसका बेसब्री से इंतजार था। छात्र आधिकारिक वेबसाइट से अपने परिणाम चेक कर सकते हैं। 12वीं में कुल 96.96 फीसदी छात्र-छात्राएं पास हुई हैं।
12वीं में इस बार छात्राओं का प्रदर्शन बेहतर रहा। इसमें छात्र पीछे रहे। छात्राओं का पास प्रतिशत 97.78 और छात्रों का 96.27 फीसदी रहा। इस साल कक्षा 12वीं टर्म 2 की बोर्ड परीक्षा 22 अप्रैल 2022 से 23 मई 2022 के बीच आयोजित की गई थी। परीक्षा सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.45 बजे तक हुई थी। वहीं 12वीं टर्म- क की परीक्षा 13 दिसंबर से 22 दिसंबर, 2021 के बीच आयोजित की हुई थी और परिणाम 11 मई 2022 को घोषित किए गए थे।
पिछले साल 12वीं बोर्ड परीक्षा में कुछ 96.48 फीसदी विद्यार्थी पास हुए थे। छात्रों का प्रदर्शन छात्रों के मुकाबले बेहतर था। 97.34 फीसदी छात्राएं और95.74 फीसदी छात्रों का पास प्रतिशत था। 22 हजार175 से अधिक छात्रों ने ए प्लस ग्रेड प्राप्त किया था। परीक्षा के लिए 2,92,683 छात्र उपस्थित हुए थे, जिनमें से 2,82,349 विद्यार्थी पास हुए थे।
ये है रिजल्ट चेक करने का आसान तरीका
- सबसे पहले छात्र आधिकारिक वेबसाइट http://www.pseb.ac.in/ पर जाएं।
- होमपेज पर PSEB कक्षा 12वीं का रिजल्ट चेक करने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें
- अब रोल नंबर, जन्म तिथि दर्ज कर सबमिट करें।
- रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
- अब चेक करें और प्रिंट निकाल लें।
ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद
ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन
ये भी पढ़ें : राहत: रेलवे चलाएगा 205 स्पेशल ट्रेनें, ये है समय और रूट
ये भी पढ़ें : अस्थियां विसर्जन करने गया था परिवार, हादसे में 6 ने प्राण गवाएं
ये भी पढ़ें : ऐसा जिम, जहां सांड करते हैं कसरत