Punjab New Cabinet इन 10 लोगों ने ली पंजाब मंत्रीपद की शपथ

0
483
Punjab New Cabinet

Punjab New Cabinet इन 10 लोगों ने ली पंजाब मंत्रीपद की शपथ

आज समाज डिजिटल, चंडीगढ़ : 

Punjab New Cabinet : पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी शानदार जीत हुई है। बतादें सीएम भगवंत मान ने 16 मार्च को खटकड़कलां में शपथ ग्रहण की थी। पंजाब में आम आदमी पार्टी सरकार के मुख्यमंत्री भगवंत मान का मंत्रिमंडल तैयार हो गया है। 10 नए मंत्रियों में 2 लखपति हैं। यानि अब पंजाब सरकार को नया मंत्रिमंडल मिल गया है। चंडीगढ़ में 10 विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई है। सबसे पहले शपथ ग्रहण हरपाल चीमा (Harpal Cheema) ने ग्रहण की। (Punjab New Cabinet) मुख्यमंत्री भगवंत मान, उनके दोनों बच्चे और गवर्नर बनवारी लाल पुरोहित समारोह में मौजूद है। चीमा के बाद मलोट की विधायक डॉ. बलजीत कौर ने मंत्री पद की शपथ ली। नेत्र सर्जन डॉ. बलजीत कौर मंत्रिमंडल में इकलौती महिला हैं।

तीसरे नंबर पर इन्होंने ली शपथ

तीसरे नंबर पर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने शपथ ली। वहीं बाद में मानसा से विजय सिंगला (Vijay Singla), भोआ से विधायक बने लालचंद कटारूचक्क (Lalchand), बरनाला के विधायक गुरमीत सिंह मीत हेयर (
Gurmeet Singh Meet) ने मंत्री पद की शपथ ली। (Punjab New Cabinet) तदोपरांत कुलदीप सिंह धालीवाल (Kuldeep Singh Dhaliwal), लालजीत भुल्लर (Laaljit Bhullar), ब्रह्म शंकर जिंपा (Brahma Shankar Zimpa)और हरजोत सिंह बैंस (Harjot Singh Bains) ने मंत्रीपद की शपथ ग्रहण की। वहीं यह भी बता दें कि कोटकपूरा से विधायक कुलतार संधवां विधानसभा को स्पीकर बनाया जाएगा।

दोपहर बाद होगी कैबिनेट की मीटिंग

भगवंत मान की पंजाब की नई कैबिनेट बन चुकी है और आज पहले ही दिन दोपहर बाद कैबिनेट की बैठक होने जा रही है, जिसमें नए सीएम भगवंत मान 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने के वादे पर अपनी मुहर लगा सकते हैं। इसके अलावा 18 साल के ऊपर की महिलाओं के बैंक खाते में हर महीने एक हजार रुपए के वादे को भी अमलीजामा पहना सकते हैं।

Also Read : देशभर में कोरोना के 2,075 आये नए केस

Connect With Us : Twitter Facebook