अखिलेश बंसल,नई दिल्ली/चंडीगढ़:
गुजरात में 36 वीं राष्ट्रीय खेलें सितंबर से अक्टूबर 2022 के दौरान होंगी। जिसमें नेटबॉल प्रमोशन एसोसिएशन रजिस्टर्ड पंजाब (महिला और पुरुष) सहित दोनों श्रेणियों की क्वालीफाई हुई टीमें भी भाग लेंगी। गौरतलब है कि राष्ट्रीय खेलों में अपनी जीत दर्ज करने के लिए एनपीए द्वारा 20 जुलाई से जिला मलेरकोटला के चौंदा स्थित खेल अकादमी में कैंप लगाने का फैसला लिया है।
खेल अकादमी चौंदा मलेरकोटला में 20 जुलाई से कैंप शुरू
यह जानकारी नेटबॉल प्रमोशन एसोसिएशन रजिस्टर्ड पंजाब के महासचिव करन अवतार कपिल एडवोकेट ने दी है। उन्होंने कहा है कि राष्ट्रीय खेल संस्था भारतीय नेटबाल संघ (एनएफआई) जो कि आईएनएफ, एएनएफ, युवक सेवाएं एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार तथा भारतीय ओलंपिक एसोसिएशन से मान्यता प्राप्त है, इसके द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक के प्रतिनिधित्व में चयन समिति के माध्यम से शिविर में भाग लेने वाले खिलाड़ियों में से 25 पुरुषों और 25 महिला खिलाड़ियों का चयन किया गया है एवं उन्होंने बताया कि इससे पहले राष्ट्रीय खेलों का आयोजन वर्ष 2015 में केरल प्रदेश में हुआ था। इस बार खेलों का महाकुंभ राष्ट्रीय खेल (इनडोर और आउटडोर) गुजरात के 6 शहरों में होंगे।
ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन
ये भी पढ़ें : राहत: रेलवे चलाएगा 205 स्पेशल ट्रेनें, ये है समय और रूट
ये भी पढ़ें : अस्थियां विसर्जन करने गया था परिवार, हादसे में 6 ने प्राण गवाएं
ये भी पढ़ें : ऐसा जिम, जहां सांड करते हैं कसरत