पंकज सोनी, भिवानी:
पंजाब नेशनल बैंक, मंडल कार्यालय हिसार की ओर से चौधरी बंसी लाल विश्वविद्यालय के प्रेमनगर स्थित नये परिसर में मंडल प्रमुख अंजू मित्तल और संजीव कुमार धूपड़, अंचल प्रबन्धक, अंचल कार्यालय गुरुग्राम की अध्यक्षता में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया।
इस अवसर पर प्रो. राज कुमार  मित्तल, कुलपति, चौधरी बंसी लाल विश्वविद्यालय ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की । प्रो.राजकुमार मित्तल ने संबोधित करते हुए कहा कि यदि हम समय रहते नहीं संभले और संसाधनों का अनावश्यक दोहन बंद नहीं किया तो मनुष्य का अस्तित्व ही खतरे में पड़ जायेगा। हमें प्रकृति से मैत्रीपूर्ण भाव रखकर अधिक से अधिक पेड़ लगाकर पर्यावरण संरक्षण में अपना महत्वपूर्ण योगदान देना चाहिए।
उन्होंने कहा कि पंजाब नैशनल बैंक सदा से ही देश सेवा के लिए तत्पर रहता है। यह बैंक 127 वर्ष की लंबी अवधि से लोगों को सेवाएँ प्रदान कर रहा है । कोरोना काल में भी जब देशव्यापी लोकडाउन घोषित किया गया, तब भी बैंक कर्मियों ने अपनी जान  की परवाह न करते हुए निरंतर अपनी सेवाएँ प्रदान की।संजीव धूपड़  ने कहा कि पंजाब नैशनल बैंक , मण्डल कार्यालय हिसार की ओर से वन महोत्सव सप्ताह के दौरान लगभग  2000  से  2500 पौधे लगाए जाएंगे । इस सप्ताह के दौरान हिसार मण्डल के अंतर्गत आने वाले जिले हिसार व भिवानी की प्रत्येक शाखा द्वारा शाखा परिसर के आस पास 10 पौधे लगाए जाएंगे। जिन कार्यालयों में पर्याप्त स्थान नहीं है।
उन शाखाओं द्वारा किसी भी नजदीकी विद्यालय या महाविद्यालय में पौधे लगाए जाएंगे एवं शाखा परिसर हेतु गमलों का प्रयोग किया जाएगा जिसमें छोटे छोटे आक्सीजन देने वाले पौधे  लगाए जाएंगे। उन्होंनें बताया कि केवल कोरोना से बचने के लिए ही नहीं अपितु भविष्य में भी इस प्रकार  की  महामारी से बचाव के लिए स्वच्छ पर्यावरण की आवश्यकता है जोकि केवल वृक्षारोपण से ही संभव है। अत: प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए ।

वर्तमान में कोरोना महामारी के कारण हो रही घटनाओं के कारण इस वर्ष कॉपोर्रेट सामाजिक उत्तरदायित्व के अंतर्गत पंजाब नैशनल बैंक, मण्डल कार्यालय हिसार व इसके अंतर्गत आने वाली समस्त शाखाओं द्वारा वन महोत्सव मनाया जा रहा है। इसी मुहिम  के तहत अंचल प्रबन्धक श्री संजीव धूपड़ की अध्यक्षता में विश्वविद्यालय परिसर में लगभग 500 पौधे रोपित किए जा रहे हैं । इस अवसर पर सहायक महाप्रबंधक श्री उपेंद्र कुमार,  अग्रणी जिला प्रबन्धक श्री बीके ढींगड़ा, मंडल प्रमुख अंजू मित्तल, एजीएम उपेन्द्र कुमार सहित भिवानी जिले की स्थानीय शाखाओं के  स्टाफ सदस्य उपस्थित थे। मण्डल  कार्यालय हिसार द्वारा  किया जा रहा वृक्षारोपण का कार्य एक सराहनीय प्रयास है। कोरोना की  दूसरी लहर में जो आक्सीजन की कमी  देखने को मिली है , उससे यही  सबक मिलता है कि यदि भविष्य में इस प्रकार  की महामारी से बचना है तो धरती को हरा भरा रखना होगा । पौधारोपण कार्यक्रम के उपरांत अंचल प्रबन्धक श्री संजीव धूपर ने भिवानी जिले के शाखा प्रमुखों के साथ समीक्षा बैठक की।