Aaj Samaj (आज समाज), Punjab Mohali Crime, चंडीगढ़: पंजाब के मोहाली में आज सुबह सरेआम तलवार से काटकर युवती की हत्या कर दी गई। मृतका की पहचान बलजिंदर कौर के तौर पर हुई है और वह फतेहगढ़ साहिब के फतेहपुर जट्टां गांव की रहने वाली थी। बलजिंदर 9 साल से मोहाली के फेज-5 में एक कॉल सेंटर में काम करती थी। वारदात आज सुबह करीब साढ़े नौ बजे की है। उस समय बलजिंदर अपनी दो सहेलियों के साथ कार्यालय जा रही थी। जैसे ही वह बस से उतरकर अपने दफ्तर की तरफ जा रही थी, अचानक सामने से एक नकाबपोश युवक तलवार के साथ आया और उस पर हमला कर दिया।
आरोपी से बचने का प्रयास करती रही बलजिंदर
बलजिंदर आरोपी से बचने का प्रयास करती रही लेकिन आरोपी ने उस पर लगातार कई वार किए। वह बेसुध होकर नीचे गिर पड़ी और आरोपी उसके बाद मौके से फरार हो गया। बलजिंदर कौर को तुरंत सिविल अस्पताल मोहाली ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पंजाब राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन भी अस्पताल पहुंची थीं। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसकी पहचान समराला के रहने वाले सुखचैन सिंह के तौर पर हुई है। वह समराला में ही पेट्रोल पंप पर काम करता था। पुलिस ने बताया है कि वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। मामले की जांच की जा रही है।
रोज करती थी अप डाउन, पिता ने सुबह बस में बिठाया था
बलजिंदर डेली अप डाउन करती थी और उसके पिता ने ही शनिवार को उसे बस में बिठाया था। मृतका के भाई ने बताया कि उन्हें सुबह करीब साढ़े नौ बजे कंपनी के मैनेजर ने फोन करके वारदात की जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, बलजिंदर और सुखचैन एक दूसरे को कुछ समय से जानते थे। अधिकारियों ने बताया है कि कुछ दिन पहले दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहस हुई थी। हालांकि मृतका के भाई का कहना है कि बलजिंदर ने कभी उन्हें किसी लड़के के बारे में नहीं बताया।
यह भी पढ़ें:
- Kangana Misbehavior: चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर कंगना रनौत से बदसलूकी के मामले में आरोपी के खिलाफ एफआईआर
- Violence In Manipur: मणिपुर में फिर हिंसा, एक व्यक्ति की हत्या केबाद बढ़ा तनाव
- Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में मुठभेड़, 7 नक्सली ढेर
Connect With Us : Twitter Facebook