Punjab Ludhiana Crime: एमपी रवनीत बिट्टू की कोठी में चली गोली, सुरक्षाकर्मी की मौत

0
262
Punjab Ludhiana Crime
पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह के पोते व सांसद रवनीत सिंह बिट्टू।

Aaj Samaj (आज समाज), Punjab Ludhiana Crime, चंडीगढ़: लुधियाना से सांसद रवनीत सिंह बिट्टू की सरकारी कोठी में गोली चलने से एक सुरक्षा कर्मचारी की संदिग्ध मौत हो गई है। वारदात शुक्रवार देर रात की है। मृतक की पहचान संदीप कुमार के रूप में हुई है। वह पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह के पोते व सांसद रवनीत सिंह बिट्टू की सुरक्षा में तैनात थे।

संदीप कुमार मौके पर मौत

गोली लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। थाना डिवीजन नंबर 8 की पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। गोली चलने की आवाज सुनते ही अन्य सुरक्षा कर्मचारियों ने जब कमरे में जाकर देखा तो संदीप लहूलुहान पड़े थे। कर्मचारियों ने इसकी जानकारी सीआईएसएफ के उच्च अधिकारियों को दी। सीआईएसएफ के साथ-साथ पुलिस भी मामले की जांच में जुटी है।

यूपी के मुजफ्फरनगर के रहने वाले थे संदीप

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर इलाके में रहने वाले संदीप कुमार पिछले काफी समय से एमपी रवनीत सिंह बिट्टू के सुरक्षा दस्ते में तैनात थे। वारदात जब हुई, उस समय बिट्टू अपने अन्य सुरक्षा कर्मियों के साथ लुधियाना में ही किसी कार्यक्रम में गए थे। कुछ सुरक्षा कर्मचारी रोजगार्डन के पास स्थित उनकी सरकारी कोठी में तैनात थे।

संदीप की पिस्टल से ही गोली चलने की आशंका

बताया जा रहा है कि संदीप की पिस्टल से ही गोली चली और उनकी गर्दन के पास यह जा लगी। तब वह अपने कमरे में बैठे थे। गोली की आवाज सुनकर कोठी के अंदर व बाहर तैनात सुरक्षा कर्मचारी तुरंत संदीप के कमरे में पहुंचे तक तक उनकी मौत हो चुकी थी। सांसद बिट्टू को अपने सुरक्षा कर्मी की मौत की खबर मिली तो वह तुरंत अपने घर पहुंचे और घटनास्थल पर सारी जानकारी हासिल की। जांच टीम कोठी के अंदर और बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे चेक कर रही है, ताकि पता लगाया जा सके कि आखिर गोली कैसे चली है।

आतंकियों के निशाने पर सांसद रवनीत

उल्लेखनीय है कि सांसद रवनीत कट्टरपंथियों के खिलाफ लगातार कोई ना कोई बयान देते रहते हैं जिस कारण वह आतंकियों के निशाने पर भी हैं। इसी कारण पुलिस और उनकी सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ अधिकारी कोई भी रिस्क नहीं लेना चाहते। वह इसकी पूरी जांच करने के बाद रिपोर्ट बनाकर उच्च अधिकारियों के साथ-साथ केंद्र सरकार को भी सौंपेंगे।

यह भी पढ़ें:

Connect With Us: Twitter Facebook

  • TAGS
  • No tags found for this post.