गगन बावा, गुरदासपुर:
शिवसेना पंजाब के युवा पंजाब प्रधान रोहित महाजन ने कहा कि पंजाब की खुफिया एजेंसी पूरी तरह फेल साबित हो रही हैं। पंजाब में आए दिन लगातार हत्याएं होना आम बात हो गई है। पंजाब वासी दहशत के माहौल में रहने को मजबूर हुए हैं। पुलिस प्रशासन पूरी तरह फेल साबित हो रहा है और सरकार भी आंखें बंद करके सब कुछ देख रही है। रोज कहीं न कहीं हत्या होना आम बात हो गई है। खुफिया एजेंसियां व पुलिस प्रशासन सब कुछ देख कर भी आंखें बंद करके बैठा हुआ है और शरारती तत्वो की गुंडागर्दी पंजाब में दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है, जिससे आम आदमी अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहा है। महाजन ने मुख्यमंत्री पंजाब से मांग की है कि जल्द से जल्द पुलिस प्रशासन को सख्त किया जाए और जो खुफिया एजेंसियां पंजाब में हाथ पर हाथ रख कर बैठी हुई हैं, उनको सतर्क किया जाए ताकि आगे से कोई भी घटना घटित न हो। शिव सेना पंजाब इन घटनाओं की कड़े शब्दों में निंदा करती है।