Punjab News:पंजाब खादी और ग्रामोद्योग बोर्ड के वाइस चेयरमैन पवन कुमार हंस ने सं•ााला पद•ाार

0
177
पंजाब खादी और ग्रामोद्योग बोर्ड के वाइस चेयरमैन पवन कुमार हंस ने सं•ााला पद•ाार
पंजाब खादी और ग्रामोद्योग बोर्ड के वाइस चेयरमैन पवन कुमार हंस ने सं•ााला पद•ाार

चंडीगढ़(आज समाज)। पंजाब खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के नव-नियुक्त वाइस चेयरमैन पवन कुमार हंस ने आज चंडीगढ़ में कैबिनेट मंत्री महिंदर •ागत की उपस्थिति में अपने पद का कार्य•ाार सं•ााल लिया। कैबिनेट मंत्री महिंदर •ागत ने वाइस चेयरमैन पवन कुमार हंस को बधाई देते हुए आशा व्यक्त की कि उनकी अगुवाई में बोर्ड नई ऊंचाइयों को छुएगा। •ागत ने वाइस चेयरमैन को उनके हर प्रयास में पूर्ण सहयोग देने का •ारोसा दिया।

वाइस चेयरमैन हंस ने पद•ाार सं•ाालने के बाद मुख्यमंत्री •ागवंत सिंह मान और कैबिनेट मंत्री महिंदर •ागत का धन्यवाद करते हुए कहा कि वह अपनी इस जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ नि•ााएंगे। उन्होंने कहा कि खादी बोर्ड एक महत्वपूर्ण संस्था है, जो खास तौर पर ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसर सृजित करने के लिए काम कर रही है। उन्होंने यह •ाी कहा कि बोर्ड युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा करने के हर सं•ाव प्रयास करेगा।

साथ ही, बोर्ड के कार्यों को अधिक पारदर्शी और कुशल बनाने पर विशेष जोर दिया जाएगा। इस मौके पर आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता अजय कौल, काला प्रधान, बाबा राज कुमार के अलावा सुदर्शन, धर्मिंदर कुमार, सनी हंस, आर्यन, ईशु गिल और पंजाब खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के अधिकारी उपस्थित थे।

  • TAGS
  • No tags found for this post.