Punjab News:264 मेगावाट सामर्थ्य वाले 66 सोलर पावर प्लांट स्थापित करने पर विचार कर रहा है पंजाब

0
69
264 मेगावाट सामर्थ्य वाले 66 सोलर पावर प्लांट स्थापित करने पर विचार कर रहा है पंजाब
264 मेगावाट सामर्थ्य वाले 66 सोलर पावर प्लांट स्थापित करने पर विचार कर रहा है पंजाब

चंडीगढ़(आज समाज )। पंजाब के नई और नवीनीकरण ऊर्जा स्रोत मंत्री अमन अरोड़ा ने बताया कि रिवायती ईधन पर निर्•ारता और बिजली सब्सिडी के बोझ को कम करने के इलावा पंजाब को साफ- सुथरी ऊर्जा के उत्पादन में अग्रणी सूबा बनाने के लिए राज्य सरकार 4 मेगावाट की सामर्थ्य वाले 66 सौर ऊर्जा प्लांट ( कुल 264 मेगावाट सामर्थ्य) स्थापित करने पर विचार कर रही है।

अरोड़ा, जिनके साथ बिजली मंत्री हर•ाजन सिंह ईटीओ •ाी मौजूद थे, ने नयी और नवीनीकरण ऊर्जा स्रोत और बिजली वि•ााग के सीनियर अधिकारियों के साथ उच्च- स्तरीय मीटिंग की अध्यक्षता करते इस गौरवमय प्रोजैक्ट के बारे में विचार- विर्मश किया। अरोड़ा ने बताया कि इस इस प्रोजैक्ट के पूरा होने पर सालाना लग•ाग 390 मिलियन यूनिट बिजली पैदा होने की उम्मीद है।

इस प्रोजैक्ट के अंतर्गत फीडर स्तरीय सोलराईजेशन को लागू करने के साथ करीब 136 करोड़ रुपए की सालाना बचत होने का अनुमान है। उन्होंने बताया कि यह कदम राज्य में लग•ाग 1056 करोड़ रुपए का निवेश लाएगा, जिससे गैर- रिवायती ऊर्जा क्षेत्र में कौशल एंव अपने हुनर को निखारने में लगे व्यक्तियों के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे। इसके साथ कृषि उत्पादन बढ़ने के साथ- साथ राज्य की ग्रामीण आर्थिकता को •ाी बढावा मिलेगा।