कहा, युवाओं का एक बड़ा वर्ग तेजी से इसकी गिरफ्त में आ रहा
Punjab News (आज समाज), चंडीगढ़ : पंजाब के राज्यपाल व चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया ने प्रदेश में फैले हुए नशे के मक्कड़जाल पर चिंता जताई है। उन्होंने कहाकि पंजाब आने से पहले उन्होंने इस बारे में सुना था लेकिन अब पता चला की प्रदेश के लिए नशा कितनी बड़ी समस्या बन चुका है। उन्होंने कहाकि पंजाब के नौजवानों में नशे का रुझान तेजी से बढ़ रहा है।
यह जानते हुए भी कि नशा उन्हें सामाजिक कुरीतियों और बीमारियों की तरफ धकेल देगा फिर भी युवा वर्ग तेजी से इसकी गिरफ्त में आता जा रहा है जोकि प्रदेश के भविष्य के लिए बहुत बड़ा खतरा है। राज्यपाल ने आगे कहा कि इस चुनौती से पंजाब सरकार व जनता को मिलकर निपटना होगा। इसपर अंकुश लगाने के लिए सरकार को ठोस कदम उठाने होंगे।
यह भी पढ़ें : Northern Railway News : उत्तर रेलवे के इस फैसले से हैरानी में यात्री
सामाजिक संगठनों व परिजनों को भी समझनी होगी जिम्मेदारी
इस दौरान राज्यपाल ने कहा कि युवाओं को नशे की दलदल से बचाने के लिए प्रदेश सरकार को जहां ठोस कदम उठाने की जरूरत है वहीं सामाजिक, धार्मिक संगठनों व खुद परिजनों को भी अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए। जिससे युवाओं को नशे से दूर रखा जाए। ताकि प्रदेश की आने वाली पीढ़ियां इससे बच सकें। उन्होंने कहा कि वे आने वाले दिनों में सीएम के साथ मिलकर इस बारे में विस्तृत चर्चा करेंगे ताकि प्रदेश के युवा वर्ग को बचाया जा सके।
यह भी पढ़ें : Punjab Paddy Procurement : बाहरी राज्यों से प्रदेश में न आए धान : कटारूचक
यह भी पढ़ें : Sangrur Crime News : ससुर ने दामाद पर किया कुल्हाड़ी से हमला, मौत
सीमांत प्रांत होने के चलते बड़ी परेशानी
पंजाब का बॉर्डर का एक लंबा हिस्सा पाकिस्तान के साथ लगता है। पाकिस्तान की तरफ से बड़ी मात्रा में नशा तस्करी होती है। हालांकि पंजाब पुलिस और बीएसएफ नशा तस्करी को रोकने के लिए भरसक प्रयास कर रहें हैं लेकिन फिर भी पाकिस्तान में बैठे नशा तस्कर पंजाब के तस्करों से मिलकर नशे की खेप को पहले सीमा रेखा के इस पार और फिर पूरे प्रदेश में पहुंचाने में कामयाब हो जाते हैं जिससे यह समस्या बढ़ती जा रही है।
यह भी पढ़ें : Bhagwant Mann Health Update : इस बीमारी से पीड़ित हैं सीएम मान
यह भी पढ़ें : Punjab Ayushman Bharat Scheme : आयुष्मान भारत योजना बनी प्रदेश सरकार के गले की फांस