Punjab Incident: पटियाला में केक खाने से 10 वर्षीय बच्ची की मौत, आनलाइन मंगाया था

0
152
Punjab Incident
पटियाला में केक खाने से 10 साल की लड़की की मौत।

Aaj Samaj (आज समाज), Punjab Incident, चंडीगढ़: पंजाब के पटियाला में केक खाने के बाद एक 10 साल की लड़की की मौत हो गई। केक के जहरीला होने की आशंका जताई गई है। मृतका के दादा हरबन लाल के अनुसार केक खाने के बाद पूरा परिवार बीमार पड़ गया था। उन्होंने बताया कि पटियाला की एक बेकरी से आनलाइन आर्डर करके केक मंगवाया गया था। घटना की सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लिया। अधिकारियों का कहना है कि केक कहां से आया था इसकी जांच की जा रही है।

24 मार्च को शाम करीब 7 बजे केक काटा था

दादा हरबन लाल के अनुसार मानवी का 24 मार्च को जन्मदिन था और परिजनों ने उस दिन आनलाइन केक आर्डर किया गया था। शाम करीब 7 बजे केक काटा और लड़की के साथ मिलकर परिवार के लोगों ने केक खाया। इसके बाद उसी रात 10 बजे तक पूरा परिवार बीमार पड़ गया। सुबह करीब तीन-चार बजे दोनों बहनों को उल्टी होने लगीं। मानवी ने अत्यधिक प्यास लगने और मुंह सूखने की शिकायत की और पानी मांगा। परिजन घबरा गए और बच्ची को लेकर पास के अस्पताल ले गए।

परिजन बोले केक से हुई मौत

हरबन ने कहा कि अस्पताल में मानवी को आक्सीजन लगाई गई और इलेक्ट्रोकार्डियोग्राम (ईसीजी) की रिकॉर्डिंग की गई, लेकिन वे उसे बचा नहीं सके। उन्होंने कहा, इसके तुरंत बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया। परिजनों का कहना है कि केक आनलाइन आर्डर किया गया था, जिसकी वजह से बच्ची की मौत हो गई। परिजनों के बयान के आधार पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। आरोप है कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है। परिजन इससे काफी नाराज हैं।

केक की जांच की मांग

परिजनों का कहना है कि हमारे घर पर जो केक मंगाया गया था उसकी भी जांच होनी चाहिए। उधर डिलीवरी करने वाले ने जिस दुकान से आर्डर उठाया था उस दुकानदार ने साफ मना कर दिया कि उनकी दुकान से केक नहीं गया है। वहीं, पुलिस अधिकारी सुरिंदर सिंह ने बताया कि हम जांच कर रहे हैं कि केक कहां से आया है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी

यह भी पढ़ें:

Connect With Us : Twitter Facebook

  • TAGS
  • No tags found for this post.